IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में स्पिनरों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछड़ गए तेज गेंदबाज

0
254
spinners made world record of maximum overs in a T20I in IND vs NZ 2nd T20 match

लखनऊ। IND vs NZ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया। इस मैच में भारत ने अंतिम ओवर में कीवी टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद सीरीज में 1-1 बराबरी पर है। मैच के दौरान लखनऊ के पिच को लेकर कई सवाल उठाए गए। इस पिच पर दोनों ही टीम रन बनाने में संघर्ष करती नजर आई। दोनों इनिंग मिलाकर कुल 39.5 ओवर यानी 249 गेंद फेके गए। जहां सिर्फ 200 रन ही बनाए जा सके। इस मैच के दौरान स्पिन गेंदबाजों का बोल बाला रहा। स्पिनरों ने मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।

यह है वो खास रिकॉर्ड

दरअसल, इस IND vs NZ मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को देखते हुए स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाने का फैसला लिया। इसी बीच उन्होंने स्पिन गेंदबाजों से कुल 13 ओवर डलवाए। दूसरी पारी में कीवी कप्तान ने भी कुछ ऐसा ही किया और 20 में से 16.5 ओवर स्पिन गेंदबाजों से करवा डाले। इस मैच के दौरान कुल मिलाकर देखा जाए तो 29.5 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने फेखे। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह किसी भी टी20 मैच में स्पिन गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा फेकी गई ओवर है। इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक टी20 मैच के दौरान दोनों टीमों ने मिलकर कुल 28 ओवर फेके थे।

छक्कों के लिए तरस गया लखनऊ

भारत की ओर से इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने तीन, युजवेंद्र चहल दो, दीपक हुड्डा ने चार और कुलदीप ने चार ओवर फेंके। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में 13 ओवर में सिर्फ 55 रन दिए वहीं चार विकेट भी लिया। इस IND vs NZ मैच के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया जा सका। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब टी20 मैच के दौरान दोनों में से किसी भी टीम ने एक भी छक्का नहीं लगाया है।

कप्तान हार्दिक पंड्या भी पिच से दिखे नाराज

इस लो स्कोरिंग IND vs NZ मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि ये विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। आने वाले समय में इन पिचों पर आईपीएल के मैच खेले जा सकते हैं। ऐसे में क्यूरेटर को इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here