नई दिल्ली। Team India: भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। 69 रन का टारगेट भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। फाइनल में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद Team India को बधाईयों का तांता लग गया और उन पर ईनामों की बौछार भी होने लगी है। पीएम मोदी ने भी टीम को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
What a moment this for the @TheShafaliVerma led #TeamIndia 🙌🙌 pic.twitter.com/4yfQMZlKNe
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
महिला टीम इंडिया की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी
इंडिया विमेंस टीम किसी भी लेवल पर पहली ही बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। जूनियर लेवल पर ICC ने पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित कराया। वहीं, सीनियर लेवल पर टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। Team India ने इससे पहले 2005 और 2017 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गए। वहीं, 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
Congratulations @BCCIWomen what an incredible victory for our U-19 girls to lift the inaugural #U19T20WorldCup. Isn’t that a perfect start in the run up to #WomenPremierLeague @BCCI pic.twitter.com/ObpUxGe7Qk
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 29, 2023
पीएम मोदी ने दी बधाई
Congratulations to the Indian Team for a special win at the @ICC #U19T20WorldCup. They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours. https://t.co/BBn5M9abHp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2023
बीसीसीआई देगा 5 करोड़ रुपए का ईनाम
टूर्नामेंट जीतने पर बीसीसीआई ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और Team India को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।