KKR ने 16 से 20 ओवर्स के बीच 39 रन बनाकर खोए 6 विकेट
राहुल त्रिपाठी के शानदार 81 रन, दूसरे बल्लेबाजों से नहीं मिली मदद
नई दिल्ली। ओपनर राहुल त्रिपाठी के शानदार 81 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय कोलकाता बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर था लेकिन मध्यमक्रम के किसी भी बल्लेबाज ने त्रिपाठी का सहयोग नहीं किया। KKR की बल्लेबाजी कितनी खराब रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारी के आखिरी 5 ओवर्स में कोलकाता ने सिर्फ 39 रन बनाए और 6 विकेट आउट हो गए।
वहीं चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने केकेआर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया । शार्दुल ठाकुर और करन शर्मा ने KKR के 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।
Two wickets in the final over for the birthday boy @DJBravo47. #Dream11IPL pic.twitter.com/ZMOER6qPaE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
KKR के लिए सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल (11) को धोनी के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।
Tripathi’s Handsome SIX!
Elegant and effortless, dispatched for a maximum. Super shot from Rahul Tripathi.https://t.co/Rk4SxjPgbG #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
गिल के बाद क्रीज पर आए नितीश राना भी महज 9 रन बनाकर करन शर्मा का शिकार बन गए। इसके बाद KKRका पूरा मध्यमक्रम ही ढह गया। सुनील नरेन 17, ईयोन मोर्गन 7 और आंद्रे रसैल सिर्फ 2 बनाकर आउट हो गए। स्लाॅग ओवर्स में कप्तान दिनेश कार्तिक और पेट कमिंस ने 22 रनों की छोटी सी साझेदारी कर कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
के एल राहुल के लिए Brian Lara ने दी ये सलाह
Steve Smith को लगा 12 लाख रुपए का झटका
ऐसे गिरे KKR के विकेट
- शुभमन गिल- 37/1
- नितीश राना- 70/2
- सुनील नरेन- 98/3
- ईयोन मोर्गन- 114/4
- आंद्रे रसैल- 128/5
- राहुल त्रिपाठी- 140/6
- दिनेश कातिर्क- 162/7
- कमलेश नागरकोटी- 163/8
- शिवम माही- 166/9
- वरूण चक्रवर्ती- 167/10