भुवनेश्वर। Hockey WC 2023 में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा।
An exciting game of hockey ends in a blazing draw 🔥
🇩🇪GER 2-2 BEL🇧🇪#GERvsBEL #HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @BELRedLions @DHB_hockey pic.twitter.com/sWNBFQgmfO
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 17, 2023
मौजूदा विजेता बेल्जियम ने मंगलवार को Hockey WC 2023 में दो बार की चौंपियन टीम जर्मनी के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला। हालांकि अब गोल अंतर के आधार पर बेल्जियम पूल बी में शीर्ष पर आ गया है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद जर्मनी के भी इतने ही अंक हैं। बेल्जियम की टीम एक समय मैच में 1-2 से पीछे चल रही थी। लेकिन मैच खत्म होने से महज छह मिनट पहले वेग्नेज विक्टर ने शानदार मैदानी गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम कोई गोल नहीं कर पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। बेल्जियम के लिए अन्य गोल चार्लिअर चेड्रिक (नौवां मिनट) ने किया। वहीं, जर्मनी के लिए निक्लास वेलेन (22वां मिनट) और ग्रामबुश टॉम (52वां मिनट) ने गोल दागे।
Hockey WC 2023: अहम मुकाबले से पहले भारत को झटका, मैच जिताऊ खिलाड़ी बाहर
कोरिया की विश्वकप में जापान पर दूसरी जीत
Hockey WC 2023 के एक अन्य मुकाबले में कोरिया ने मंगलवार को पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 2-1 से हरा दिया। यह हॉकी विश्वकप के इतिहास में कोरिया की जापान पर दूसरी जीत है। इससे पहले कोरिया ने जापान को 2002 पुरुष विश्वकप में 3-0 से हराया था। इसके साथ ही कोरिया ने मौजूदा विश्वकप में भी पहली जीत दर्ज की। उसके दो मैचों में एक जीत, एक हार के साथ तीन अंक हैं। वहीं, जापान अपने दोनो मैच हार चुका है।
Korea’s relentless attack after going a goal down has paid off. They have defeated Japan in this Asian derby.
🇰🇷KOR 2-1 JPN🇯🇵#KORvsJPN #HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSport pic.twitter.com/koEdbT4HHm
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 17, 2023
मैच के हीरो कोरिया के ली जुंगजुन रहे जिन्होंने दो मैदानी गोल दागे। जापान की मैच में शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे इसे मैच में कायम नहीं रख सके। जापान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इसे केन नागायोशी ने गोल में बदलकर टीम का खाता खोल दिया। इसके सात मिनट बाद ही ली जुंगजुन ने गोल करके मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। पहला क्वार्टर 1-1 से बराबर रहा। दूसरे क्वार्टर में जुंगजुन ने 23वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और कोरिया ने मैच जीत लिया।