194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 137 रनों पर सिमटी
Mumbai Indians के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी, बुमराह ने 20 रन देकर झटके 4 विकेट
नई दिल्ली। पहले सूर्यकुमार यादव की यादगार पारी और फिर घातक गेंदबाजी के दम पर Mumbai Indians ने राजस्थान राॅयल्स को IPL के अहम मुकाबले में 57 रनों से हरा दिया। पूरे मैच के दौरान राजस्थान एक बार भी जीत की होड़ में दिखाई नहीं दिया। शुरूआती झटकों ने राजस्थान को ऐसा बेपटरी किया कि टीम उससे उबर ही नहीं पाई। मुुंबई के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 18.1 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 57 रनों से जीता।
बुमराह का घातक स्पैल
जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए जबर्दस्त गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवर्स में 20 रन देकर राजस्थान के 4 अहम विकेट चटकाए। बुमराह के शिकार खिलाड़ियों में कप्तान स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर शामिल रहे। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के रूप में राजस्थान के दो खिलाड़ियों को आउट किया।
💥 Bumrah sends Smith packing in his first over with the new ball 👌
Live Updates: https://t.co/EqTAbIZhaN
Ball-to-ball: https://t.co/3BObuDJ9TN #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRR @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/SuPbJq0hsJ— Mumbai Indians (@mipaltan) October 6, 2020
सिर्फ बटलर जमे
राजस्थान की तरफ से सिर्फ ओपनर जोस बटलर ही जमकर बल्लेबाजी कर पाए। एक छोर पर बटलर जमे रहे और दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। जोस बटलर ने 44 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की धुंआधार पारी खेली। लेकिन बटलर के आउट होने के बाद टाॅम करन 15, तेवतिया 5 और श्रेयस गोपाल महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार की 8वीं फिफ्टी, Mumbai Indians ने RR को दिया 194 रनों का टारगेट
राजस्थान की शुरूआत ही बेहद खराब रही। टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था। उससे पहले ही ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए।
टीम का स्कोर 7 रन पर ही पहुंचा था कि कप्तान स्टीव स्मिथ को 6 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद संजू सैमसन भी बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। इसके बाद महिपाल लोमरोड को राहुल चाहर ने 11 रनों के स्कोर पर चलता किया।
Innings Break!
After opting to bat first, #MumbaiIndians post a total of 193/4, courtesy some brilliant batting by SKY (79*)
Will #RR chase this down?#Dream11IPL #MIvRR pic.twitter.com/8Q8IUZRe9R
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्द्धशतक की मदद से Mumbai Indians ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान राॅयल्स के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए 47 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए।
टाॅम करन ने हार्दिक पांड्या को एक जीवनदान भी दिया। मैच के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा हिट मारने के चक्कर में हार्दिक गेंद को हवा में मार बैठे। लेकिन टाॅम करन ने हाथ में आए कैच को टपका दिया। 19वें ओवर की पहली गेंद को जोफ्रा आर्चर बीमर फेंक गए। गेंद को कीपर भी नहीं रोक पाए और Mumbai Indians को इस पर चौका मिला। इसी ओवर की चौथी गेंद सूर्यकुमार यादव के हैलमेट पर जाकर लगी। जिसके चलते मैच को एक बार रोकना पड़ा।