राउरकेला। Hockey World Cup 2023 के ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। मैच का एकमात्र गोल माईको कैसेला ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। मैच के सभी क्वार्टर में अर्जेंटीना का दबदबा देखने को मिला। टीम को करीब आधा दर्जन मौके भी मिले लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी। आज टूर्नामेंट में 3 मैच और खेले जाने हैं। जबकि शाम 7 बजे भारतीय टीम, स्पेन के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी।
Cierre del 3Q de #LosLeones 🇦🇷 ante Sudáfrica 🇿🇦 en el DEBUT en la Copa del Mundo 2023.
🏑 Gol de Maico Casella 🇦🇷 pic.twitter.com/BVepUqYqSh
— ARG Field Hockey (@ArgFieldHockey) January 13, 2023
तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना को मिली बढ़त
तीसरे क्वार्टर की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका ने आक्रमण के साथ ही लेकिन अर्जेंटीना ने काउंटर अटैक पर शानदार मूव बनाया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर ने इसे विफल कर दिया। हालांकि इसके बाद भी अर्जेंटीना ने अफ्रीकी पोस्ट पर दबाव बनाए रखा और इसका परिणाम रहा कि तीसरे हाफ के 5वें मिनट में टीम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इन पर गोल नहीं हो सका। इसी हाफ के 9वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार हो गया। इसके तुरंत बाद माइको कैसेला ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी।
PAK vs NZ: तीसरा और निर्णायक वनडे आज, सीरीज कब्जाने उतरेंगी दोनों टीमें
हॉफ टाइम तक स्कोर 0-0 पर अटका
Hockey World Cup 2023 के इस पहले मैच के शुरूआती दो क्वार्टर में दोनों टीमें काफी प्रयासों के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकीं और स्कोर 0-0 पर ही अटका रहा। हालांकि इस दौरान अर्जेंटीना ने ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। आधे घंटे का खेल समाप्त होने तक बॉल पजेशन के मामले में अर्जेंटीना आगे रही। अर्जेंटीना ने करीब 58 फीसदी समय तक गेंद को अपने कब्जे में रखा, इस दौरान टीम ने गोल पोस्ट पर 3 शॉट मारे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास बॉल पजेशन 42 फीसदी रहा और टीम की तरफ से महज एक ही शॉट पोस्ट पर मारा गया।
FIH Women’s Nations Cup Hockey: भारत ने एशियाई चैंपियन जापान को पीटा, अंतिम-4 में पहुंचा
सभी टीमों के होंगे तीन-लीग मैच, फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को
सभी टीमों को 4-4 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। Hockey World Cup में भारतीय टीम इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में है। लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम को 3-3 मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल के लिए यहां से क्वालीफाई करेंगी। 29 जनवरी को दो टॉप टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला और सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी।
Hockey World Cup 2023: हॉकी का महाकुंभ आज से, भारत की भिड़ंत स्पेन से
Hockey World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल
13 जनवरी: अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका दोपहर 1 बजे, ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस दोपहर 3 बजे इंग्लैंड बनाम वेल्स शाम 5 बजे, भारत बनाम स्पेन शाम 7 बजे।
14 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम चिली दोपहर 1 बजे, नीदरलैंड बनाम मलेशिया दोपहर 3 बजे, बेल्जियम बनाम कोरिया शाम 5 बजे, जर्मनी बनाम जापान शाम 7 बजे।
15 जनवरी: स्पेन बनाम वेल्स शाम 5 बजे, इंग्लैंड बनाम भारत शाम 7 बजे।
16 जनवरी: मलेशिया बनाम चिली दोपहर 1 बजे, न्यूजीलैंड बनाम नेदरलैंड्स दोपहर 3 बजे, फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका शाम 5 बजे, अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया शाम 7 बजे।
Hockey World Cup 2023: चैंपियन बने तो हर भारतीय खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए का ईनाम
17 जनवरी: कोरिया बनाम जापान शाम 5 बजे, जर्मनी बनाम बेल्जियम शाम 7 बजे।
19 जनवरी: मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 1 बजे, नीदरलैंड बनाम चिली भुवनेश्वर दोपहर 3 बजे, स्पेन बनाम इंग्लैंड शाम 5 बजे, भारत बनाम वेल्स शाम 7 बजे।
20 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दोपहर 1 बजे, फ्रांस बनाम अर्जेंटीना दोपहर 3 बजे, बेल्जियम बनाम जापान शाम 5 बजे, कोरिया बनाम जर्मनी शाम 7 बजे।
24 जनवरी: पहला क्वार्टरफाइनल शाम 4.30 बजे, दूसरा क्वार्टरफाइनल शाम 7 बजे।
25 जनवरी: तीसरा क्वार्टरफाइनल शाम 4.30 बजे, चौथा क्वार्टरफाइनल शाम 7 बजे।
Hockey World Cup 2023: बस आठ दिन शेष, भारत ‘घर में’ खत्म करेगा 47 सालों का इंतजार
26 जनवरी: प्लेसमेंट मैच (9वें से 16वें स्थान के लिए)
27 जनवरी: पहला सेमीफाइनल शाम 4.30 बजे, दूसरा सेमीफाइनल शाम 7 बजे।
29 जनवरी: ब्रॉन्ज मेडल मैच शाम 4.30 बजे, स्वर्ण पदक मैच शाम 7 बजे।
Hockey World Cup 2023 कल से, 16 टीमें, 18 दिन और 44 मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
टीवी पर Hockey World Cup 2023 का सीधा प्रसारण कहां देखें?
भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चौनलों पर किया जाएगा। यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चौनलों की सदस्यता लेनी होगी।
पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी। यूज़र्स को मैच देखने के लिए ओटीटी सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा।