सिडनी। Australian Open 2023: क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने घुटने की चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम से हटने की घोषणा की है। ऐसे में उनके लगातार सात बार आस्ट्रेलियन ओपन में शिरकत करने पर विराम लग गया। पूर्व विश्व नंबर 3 को पिछले हफ्ते टाटा ओपन महाराष्ट्र में अपने क्वार्टर फाइनल मैच से पहले वार्म-अप के दौरान घुटने में चोट लग गई थीं, जहां वह शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। सिलिच ने ट्वीट किया कि, ‘मेलबर्न में 2023 मेरे लिए सही नहीं रहा. मैं इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल सकता, क्योंकि स्वास्थ्य पहले आता है। अगले साल मेलबर्न में मिलते हैं।’
Australian Open: ओसाका, विलियम्स और अल्कारेज चोटिल, टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे
कई टेनिस स्टार पहले ही वापिस ले चुके है नाम
2014 यूएस ओपन चैंपियन सिलिच खिलाडिय़ों की सूची में नया नाम है जो साल के पहले मेजर टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। इससे पहले विश्व नंबर 1 पुरुष एकल खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने प्रशिक्षण के दौरान चोट लगने के बाद 2023 सीजन के पहले मेजर टूर्नामेंट Australian Open 2023 से बाहर होने का विकल्प चुना था। अल्कराज द्वारा अपनी वापसी की घोषणा के कुछ घंटे बाद सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन वीनस विलियम्स ने भी आस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।
Hockey World Cup 2023 कल से, 16 टीमें, 18 दिन और 44 मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
नाओमी ओसाका भी वापिस ले चुकी है नाम
पूर्व दो बार की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका भी Australian Open 2023 से हट चुकी है। हालांकि, टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा उनके हटने का कारण नहीं बताया गया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने ट्वीट कर बताया था कि नाओमी ओसाका ने आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है। हालांकि बाद में ओसाका ने खुद बताया कि वह गर्भवती हैं और 2024 तक टेनिस से ब्रेक लेंगी। नाओमी ओसाका ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने के कुछ दिनों बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 25 वर्षीय ओसाका ने इस सप्ताह कहा कि वह सितंबर में पैन पैसिफिक ओपन के बाद से डब्ल्यूटीए टूर पर प्रतिस्पर्धा मैच नहीं खेलने के बाद साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर हो रही हैं।