PAK vs NZ: दूसरा वनडे आज, न्यूजीलैड बराबरी करने और सीरीज कब्जाने उतरेगा पाकिस्तान

0
296
PAK vs NZ 2nd ODI match prediction Pakistan will try to equalize New Zealand

कराची। PAK vs NZ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन कराची स्थित स्टेडियम में होगा। दोनों के बीच खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। कराची में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 256 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

 

पहले मैच में पाकिस्तान ने की थी जीत हासिल

पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरेगी। PAK vs NZ पहले मैच में पाकिस्तान की तरफ से युवा गेंदबाज नसीम शाह ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था और 5 विकेट झटके थे। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया था और टीम इस मैच में अपनी ताकत को फिर से पाना चाहेगी। दोनों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

Ranji Trophy: टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ की दमदार दस्तक, लगा डाली ट्रिपल सेंचुरी

बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है कराची का पिच

कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यहां 300 रनों के पास-आस स्कोर पहुंच सकता है। बता दें कि यहां अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 310 रन रहा है, जोकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। आज PAK vs NZ दूसरे वनडे में इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, यहां चेज करना टीम के लिए आसान रहता है।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते अधिक मुकाबले

इस स्टेडियम में अब तक 53 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है, दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 रन है। 2008 में खेले गए एक मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ यहां सर्वाधिक 374 रन बनाए थे। वहीं न्यूनतम स्कोर 115 रन है। 2009 के बाद से यहां सिर्फ तीन वनडे मैच खेले गए हैं। 2019 में खेले गए दोनों मैच पाकिस्तान ने जीते। दोनों मैचों में पहली पारी का स्कोर 300 रन के आस पास रहा था। ऐसे में आज PAK vs NZ मैच में टॉस जीतने वाली टीम क्षेत्ररक्षण ही चुनेगी।

Umran Malik ने पकड़ी 156 की रफ्तार, अब निशाने पर खुद का ही एक और रिकॉर्ड

PAK vs NZ वनडे सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार है

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here