गुवाहाटी। IND vs SL: भारत ने 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से शिकस्त दी। विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जबर्दस्त पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन जवाब में श्रीलंका टीम कप्तान दसुन शनाका के शानदार नाबाद शतक के बावजूद 8 विकेट खोकर 306 रनों पर ही अटक गई। शनाका ने 108 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हांसिल किए।
A fighting hundred from Dasun Shanaka, but India wrap up a comfortable win! 👊
They go 1-0 up in the ODI series 👏#INDvSL | 📝 https://t.co/E7dL6sWRIi pic.twitter.com/S79KNJfZPb
— ICC (@ICC) January 10, 2023
चमिका करुणारत्ने 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इससे पहले दुनिथ वेलालगे (शून्य), वनिंदु हसरंगा 16 रन, पथुम निसंका 72 रन, धनंजया डी सिल्वा 47 रन, चरिथ असलंका 23 रन, अविष्का फर्नांडो 5 और कुसल मेंडिस शून्य पर आउट हुए।
He needed two runs in the last two balls – he calmly dispatches them for a four and a six 🙌
Dasun Shanaka, TAKE A BOW 🙇#INDvSL LIVE ▶️ https://t.co/vEYU8apG25 pic.twitter.com/pGlV8DUKdr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 10, 2023
IND vs SL: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, लगातार दूसरा वनडे शतक ठोका
पावरप्ले में सिराज ने दिए श्रीलंका को 2 झटके
पावरप्ले के दौरान श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए। श्रीलंका ने इस दौरान दो झटके तो खाए लेकिन भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज के अलावा बाकी सभी भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे। 19 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा है। मोहम्मद सिराज ने अविश्का फर्नांडो को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। अविश्का ने 12 गेंद में पांच रन बनाए। इसके बाद 23 रन के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज ने कुशल मेंडिस को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। भारत को इस पारी में दो सफलताएं मिलीं और दोनों सिराज के नाम रहीं।
A sensational⚡️delivery from @mdsirajofficial as Kusal Mendis goes for a duck.
Siraj picks up his second wicket.
Live – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/56KTxvp57u
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
IND vs SL: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
पहला: मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर अविष्का फर्नांडो को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने कुसल मेंडिस को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को राहुल के हाथों कैच कराया।
चौथा : 25वें ओवर की 5वीं बॉल पर धनंजया डी सिल्वा को मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
Sri Lanka 3⃣ down!@umran_malik_01 strikes to dismiss Charith Asalanka 👍 👍
Follow the match 👉 https://t.co/262rcUdafb#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/rbutBuU5yW
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
पांचवां : उमरान मलिक ने 31वें ओवर में पथुम निसंका को अक्षर पटेल के हाथों मिडविकेट की दिशा में कैच कराया।
छठा : वनिंदु हसरंगा को चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
सातवां : दुनिथ वेलालगे (शून्य) को उमरान मलिक ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
Innings Break!#TeamIndia packed a punch 👊 with the bat!
1⃣1⃣3⃣ for @imVkohli
8⃣3⃣ for Captain @ImRo45
7⃣0⃣ for @ShubmanGillScorecard 👉 https://t.co/262rcUdafb#iNDvSL pic.twitter.com/vGpw3qb0QE
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
श्रीलंका को दिया 374 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 373 रन बनाए और श्रीलंका के सामने IND vs SL 1st ODI मैच जीतने के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने तीन विकेट लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी दोनों जमे रहे और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 70 रन बनाने के बाद आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर 28, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। टी20 में बल्ले के साथ कमाल करने वाले अक्षर पटेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐍𝐎.𝟕𝟑 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 🫡🫡
A brilliant hundred from @imVkohli as he brings up his 45th ODI ton.
Live – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/n1Kc9BCBwO
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
विराट ने ठोका शानदार शतक
20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने IND vs SL मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंद में 113 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला। कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 143 रन था। वहीं, जब कोहली पवेलियन गए तो भारतीय टीम 364 रन बना चुकी थी। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया। वनडे में यह उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
Captain @ImRo45 departs after a fine knock of 83 off 67 deliveries.
Live – https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/TsA1eBGJiO
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
आखिरी ओवर्स में में जल्दी-जल्दी गिरे विकेट
भारत ने IND vs SL मैच में शानदार शुरुआत की थी और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 400 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी। भारत ने 44 ओवर में चार विकेट पर 329 रन बना लिए थे। विराट और हार्दिक क्रीज पर थे। ऐसे में भारत के लिए 400 का स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन हार्दिक, अक्षर और अंत में विराट भी गलत समय पर आउट हो गए। मैच की आखिरी 10 गेंदें शमी और सिराज ने खेलीं। इसी वजह से भारतीय टीम 400 का स्कोर नहीं बना सकी।