Saina Nehwal लेंगी इस चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में भाग, सिंधू को सीधी एंट्री

0
343
Saina Nehwal will face selection trial, direct entry to PV Sindhu in Asia Mixed Team Championships 2023
Advertisement

नई दिल्ली। Saina Nehwal: दुबई में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 (Asia Mixed Team Championships 2023) के लिए साइना नेहवाल चयन ट्रायल्स के माध्यम से टीम में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। पूर्व विश्व नंबर-1 Saina Nehwal को फरवरी में होने वाली इस चैंपियनशिप के अगले सप्ताह चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। जबकि दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) को टीम में सीधे ही जगह मिल गई है। इसके लआवा कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी अपनी बेहतर रैंकिंग के कारण टीम में सीधे जगह बनाई है।

दरअसल, लंदन 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता Saina Nehwal पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। साल 2022 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस दौरान खेले गए 14 टूर्नामेंट में साइना सिर्फ़ एक बार क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बना पाई हैं। इसी तरह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर साइना नेहवाल ने आखि़री टूर्नामेंट साल 2019 में जीता था। उस समय उन्होंने फ़ाइनल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स अपने नाम किया था। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि वह नौ साल बाद पहली बार बीडब्ल्यूएफ़ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 से ही बाहर हो गईं हैं।

बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 इस द्विवार्षिक प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण होगा और इसे 14 से 19 फ़रवरी तक आयोजित किया जाएगा। 2021 संस्करण चीन के वुहान में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब

नवोदित खिलाड़ियों से करना होगा मुकाबला

खराब फॉर्म का ही नतीजा है कि कभी भारतीय बैडमिंटन की सिरमौर रहीं Saina Nehwal को अब बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने के लिए चयन ट्रायल में हिस्सा लेना पड़ रहा है। जहां उन्हें शटलर मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी। वर्तमान में साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ़ (BWF) रैंकिंग में दुनिया में 31वें स्थान पर हैं।

युगल में ये जोड़ियां होंगी ट्रायल में शामिल

एक मिश्रित टीम बैडमिंटन टाई में पांच मैच होते हैं। जिनमें महिला एकल, पुरुष एकल, मिश्रित युगल, महिला युगल और पुरुष युगल शामिल है। चयन ट्रायल 2 और 3 जनवरी को नई दिल्ली में होंगे। पुरुष युगल में, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला, कृष्ण प्रसाद गर्ग-विष्णुवर्धन गौड़ पी और ईशान भटनागर/साई पाथेक स्क्वाड में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे। इसी तरह महिला युगल में दो स्थानों के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मैडलिस्ट त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी, अश्विनी भट्ट-शिखा गौतम और हरिता मंझिल-आशना रॉय की अनुभवी जोड़ी को चयन ट्रायल के लिए बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here