मुंबई। BCCI Selectors समिति के नामों का ऐलान अब अगले साल ही हो सकेगा। अशोक मल्होत्रा की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी समिति की बैठक कल यानी 30 दिसंबर को होगी। भारतीय टीम की नई चयनकर्ता समिति चुनने की जिम्मेदारी सीएसी को सौंपी गई है। इस कमिटी में जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक भी शामिल हैं। इस बैठक के बाद कमिटी जनवरी में नई चयन समिति का ऐलान करेगी। चयनकर्ता पद के लिए फिर चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने आवेदन किया है।
AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 182 रनों से पीटा
चेतन शर्मा फिर से बन सकते है चयनकर्ता
चयनकर्ता पद के लिए काफी संख्या में आवेदन आए हैं। कमेटी पहली बैठक में उचित लोगों को शॉर्टलिस्ट करने का काम करेगी। पुरानी चयनकर्ता समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा और पुराने चयनकर्ता हरविंदर सिंह ने फिर से आवेदन किया है। वेंकटेश प्रसाद, एस शरथ, शिवसुंदर दास, मनिंदर सिंह, मुकंद परमार, नयन मोंगिया, सलिल अंकोला और समीर ढिघे ने BCCI Selectors के लिए आवेदन किए हैं। सभी चयनकर्ताओं का चयन जोन के हिसाब से किया जाएगा।
बीसीसीआई को नहीं मिल रहा कोई बड़ा नाम
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि चेतन शर्मा को फिर से चयनकर्ता बनाने पर विचार किया जा रहा है। सच्चाई तो यह भी है कि बीसीसीआई को कोई बड़ा नाम मिल नहीं रहा है। अगर चेतन के पास मौका ना होता तो वह BCCI Selectors के लिए आवेदन ही नहीं करते। कुछ अधिकारी ने कहा होगा तब ही उन्होंने दूसरी बार भी आवेदन की है।
Ranji Trophy में चमके मानव सुथार, झटके 8 विकेट, राजस्थान ने पुडुचेरी को दी करारी शिकस्त
सीएसी ऑनलाइन मोड में नहीं लेगी इंटरव्यू
क्रिकेट एडवाइजरी समिति के सदस्यों ने इस बात भी जोर दिया है कि चयन समिति के लिए आवेदन देने वाले लोगों का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में नहीं लिया जाए। BCCI Selectors के लिए आवेदकों को ऑफिस बुलाकर इंटरव्यू लिया जाए। इसके बाद ही चयन समिति का गठन किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त कर दिया और इसके लिए आवेदन मांगे थे।