नई दिल्ली। PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड कराची टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 165 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 78 और डेवॉन कॉन्वे 82 रन बनाकर नाबाद हैं।
Tom Latham and Devon Conway have laid a solid foundation for New Zealand 💪#PAKvNZ | #WTC23 | 📝 https://t.co/HdzZd87PUv pic.twitter.com/Ug19tFKBgs
— ICC (@ICC) December 27, 2022
इससे पहले कप्तान बाबर आजम के 161 रन और आगा सलमान के डेब्यू शतक की बदौलत PAK vs NZ मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सरफराज अहमद ने 86 रन का योगदान दिया। इमाम उल हक ने 24 और साउद शकील ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। एजाज पटेल, ब्रेसवेल और ईशा सोढ़ी ने लिए 2-2 विकेट चटकाए।
AUS vs SA: डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों की बढ़त
दूसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके बाबर
पहले दिन 161 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे बाबर आजम दूसरे दिन अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके। वे टिम साउदी का शिकार बने। उन्हें साउदी ने विकेट के पीछे ब्लूनडेल के हाथों कैच कराया। मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तानी कप्तान ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 280 गेंदों पर 161 रन बनाए। बाबज ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।
We make 4️⃣3️⃣8️⃣ in the first innings 🏏
A stunning 1️⃣0️⃣3️⃣ by @SalmanAliAgha1 following heroic knocks by @babarazam258 and @SarfarazA_54 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/Qgnm3VH8dj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 27, 2022
आगा ने लगाया करियर का मेडन शतक
आगा ने PAK vs NZ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 155 गेंद पर 103 रन बनाए। आगा के टेस्ट करियर का यह पहला शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से यह इस पारी का दूसरा शतक था। इससे पहले टीम के कप्तान बाबर आजम ने 161 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह दोहरे शतक से चूक गए।
Tom Latham joins Devon Conway with a half-century – his 24th in Test cricket. The partnership builds past 120 late on day two. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/zq07kr4Kwt #PAKvNZ pic.twitter.com/XIdqoE4Du1
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 27, 2022
सीरीज में पाक को चाहिए जीत
पाकिस्तान के लिए यह सीरीज है खास पाकिस्तान टीम के लिए यह PAK vs NZ सीरीज बेहद खास है क्योंकि इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज गंवा चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से पटखनी दी थी। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया टीम, पाकिस्तान की दौरे पर आई थी तो 0-1 से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।