- विराट ने IPL में पूरे किए 5500 रन
- राजस्थान के 155 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर किया हांसिल
- Virat KOhli ने लगाई IPL 2020 की पहली फिफ्टी
- देवदत्त पडीक्कल का सीजन का तीसरा अर्द्धशतक
- चहल की फिरकी के आगे फेल हुआ राजस्थान का मध्यक्रम
नई दिल्ली। आखिरकार Virat Kohli अपने रंग में लौट ही आए। पहले देवदत्त पडीक्कल के सीजन के तीसरे अर्द्धशतक और बाद में Virat Kohli की पहली फिफ्टी के बल पर RCB ने IPL 2020 के 15वें मैच में राजस्थान राॅयल्स को विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने यह टारगेट 19.1 ओवर में ही हांसिल कर लिया।
अपनी 72 रनों की नाबाद पारी से Virat Kohli ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। विराट ने आईपीएल में अपने 5500 रन पूरे कर लिए हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट टाॅप पर हैं।
Virat Kohli breaches the 5500 run mark in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/OYZjtfRtzC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
RCB की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। फाॅर्म में चल रहे एरोन फिंच महज 8 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बन गए। लेकिन उसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान Virat Kohli ने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर टीम को जीत की और अग्रसर कर दिया। इस दौरान पडीक्कल ने सीजन का अपना तीसरा अर्द्धशतक भी पूरा किया। पडीक्कल 45 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। पडीक्कल और Virat Kohli के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। जिसने आरसीबी को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया।
पडीक्कल के बाद Virat Kohli ने भी सीजन में अपना पहला अर्द्धशतक ठोका। इस अर्द्धशतक से विराट ने फाॅर्म में लोटने का ऐलान भी कर दिया और अपने आलोचकों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। Virat Kohli 53 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे और आरसीबी को जीत के दरवाजे पर ले जाकर खड़ा कर दिया। दूसरे छोर पर डीविलियर्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
FIFTY!
37th IPL half-century for @imVkohli 💪💪#Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/vjLppfFmXI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
राजस्थान ने बनाए 6 विकेट पर 155 रन
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु को 6 विकेट पर 155 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन महिपाल लोमरोर (47) ने बनाए। लोमरोर ने 39 बॉल खेलीं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। अंत में राहुल तेवतिया (24) और जोफ्रा आर्चर (16) ने 21 बॉल पर 40 रन जोड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया।
Innings Break!
After having opted to bat first, the @rajasthanroyals post a total of 154/6 on the board.#RCB chase coming up shortly. Stay tuned.
Live – https://t.co/ZfqOWRHzKG #Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/c69jY0IXf2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
यजुवेंद्र चहल ने लिए 3 विकेट
आरसीबी के यजुवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। इसी के साथ उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 8 विकेट के साथ पंजाब के मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली। हालांकि कम इकोनॉमी की वजह से चहल टॉप पर हैं। मैच में चहल के अलावा इसुरु उडाना ने 2 और नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला।
French Open: गैस्टन के धमाके में उड़ गए वावरिंका
कोरोना का असर, Athens Marathon रद्द
टॉप-3 बल्लेबाज फेल
राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाज इस मैच मैच में कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन ही बना सके। उन्हें इसुरु उडाना ने आउट किया। जोस बटलर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे 22 रन ही बना सके। उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया। इसके बाद संजू सैमसन भी 4 बनाकर यजुवेंद्र चहल की बॉल पर पवेलियन लौट गए।
There is not stopping #RCB today. Another big blow for #RR as the in-form Samson departs.
Chahal with his first wicket of the game. RR three down.#Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/6kSYvM5GeB
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
मैदान का स्कोर कार्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 128