IND vs BAN: विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, लंच तक बांग्लादेश 119/0

0
243
IND vs BAN 1st test Day 4 live Indian bowlers in trouble, Bangladesh 119/0 till lunch
Advertisement

ढाका। IND vs BAN पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। लंच तक बांग्लादेश की सलामी जोड़ी क्रीज पर डटी हुई थी और बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 119 पहुंच चुका था। मैच के चौथे दिन हालांकि भारत काफी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरा था और कोशिश थी कि सुबह जल्दी विकेट लेकर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जा सके। इसके लिए कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी में कई प्रयोग भी किए लेकिन सफलता नहीं मिली। लंच तक बांग्लादेश के दोनों खिलाड़ी अपना-अपना अर्धशतक जड़ चुके थे। नजमुल हसन शांतो 64 रन बनाकर और डेब्यू टेस्ट खेल रहे जाकिर हसन 55 रनों के साथ क्रीज पर डटे हुए थे।

धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा बांग्लादेश

भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है। इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास पर्याप्त समय है। मैच के तीसरे दिन लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए बांग्लादेश 119 रन बना चुका था और अब उसे 394 रनों की जरूरत है। दरअसल, IND vs BAN मैच में चटग्राम की पिच सपाट हो गई है और अब भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बांग्लादेश के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं। शान्तो और जाकिर की जोड़ी शतकीय साझेदारी कर चुकी है।

पहले टेस्ट का अब तक का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन का स्कोर बनाया। पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। IND vs BAN मैच में पंत और कुलदीप ने भी अच्छा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में फॉलोऑन नहीं देकर की गलती?

दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी। IND vs BAN मैच में दूसरी पारी में बांग्लादेश के खालेद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here