French Open में एक और उलटफेर, पूर्व चैंपियन बाहर
नई दिल्ली। French Open में उलटफेर का सिलसिला जारी है। अब पूर्व चैंपियन स्टान वावरिंका भी उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी हुगो गैस्टन ने French Open में वावरिंका को 5 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हराकर धमाका कर किया। मैच में बारिश की भी खलल पड़ी। तीसरे सेट में दोेनों खिलाड़ी 2-2 के स्कोर पर थे, उसी समय बारिश शुरू हो गई। अब गैस्टन चैथे दौर में अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमिनिक थीम से भिड़ेंगे जो रोलां गैरां पर पिछले दो सालों में उप विजेता रहे थे। विश्व रैंकिंग पर 239वीं रैंकिंग पर काबिज 20 साल के गैस्टन ने कहा कि यह शानदार अनुभव रहेगा। वावरिंका ने 2015 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। तीसरे दौर के एक अन्य मैच में लोरेंजो सोनेगो ने तीसरे सेट के मैराथन टाईब्रेकर में 36 अंक जुटाकर अमेरिका के 27वें वरीय टेलर फ्रिट्ज को 7-6 (5), 6-3, 7-6 (17) मात दी।