ढाका। IND vs BAN पहले टेस्ट को दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 271 रन की बढ़त है और बांग्लादेश के दो विकेट बचे हुए हैं। वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मेहदी हसन मिराज और इबादत हसन क्रीज पर हैं। इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और तीसरे दिन यह जोड़ी अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाने की कोशिश करेगी। भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने चार और सिराज ने तीन विकेट लिए। उमेश यादव को एक विकेट मिला।
That’s Stumps on Day 2 of the first #BANvIND Test!
A dominating show with the ball by #TeamIndia! 👍👍
4⃣ wickets for @imkuldeep18
3⃣ wickets for @mdsirajofficial
1⃣ wicket for @y_umeshScorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/SkqzNIqlSj
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
क्रीज पर टिके रहने के लिए मशक्कत करते दिखे बांग्लादेशी बल्लेबाज
दूसरे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करते नजर आए। पारी की शुरूआत में ही 5 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश के लिए मुशफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। IND vs BAN मैच में मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद जलवा बिखरा कुलदीप का जिन्होंने अपनी लेग स्पिन और गुगली से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया। पूरा मध्य क्रम कुलदीप ने पवेलियन भेजकर चार विकेट ले लिए। बांग्लादेश अभी भी 271 रन पीछे है।
Kuldeep Yadav picks up his third wicket as Mushfiqur Rahim is out LBW!
Live – https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/K0DB5vPxPL
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए चाहिए 72 रन
खेल के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश 8 विकेट पर 133 रन बना चुका है और फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी 72 रन बनाने की जरूरत है। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखकर उसका फॉलोऑन से बचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। IND vs BAN मैच में मेजबान टीम फॉलोऑन खेलती है या नहीं यह टीम इंडिया के थिंक टैंक के फैसले पर निर्भर होगा। हाल के दिनों मे टीम इंडिया ने विरोधी टीमों को फॉलोऑन नहीं देने की परंपरा बनाई है, लेकिन चटोग्राम की तेजी से टूट रही पिच पर भारतीय कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस परंपरा को तोड़ सकते हैं।
IND vs BAN: भारत 404 पर ऑलआउट, बांग्लादेश की खराब शुरूआत, दो विकेट गिरे
पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन
दूसरे दिन भारत ने 278/6 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन श्रेयस अय्यर जल्द ही आउट हो गए। पहले दिन उन्हें दो जीवनदान मिले थे और दूसरे दिन भी उन्हें एक जीवनदान मिला, लेकिन अय्यर अपना शतक नहीं पूरा कर सके। उन्होंने 86 रन बनाए। IND vs BAN मैच में इसके बाद कुलदीप यादव और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 385 रन तक पहुंचा दिया। अश्विन 58 और कुलदीप 40 रन बनाकर आउट हुए। अंत में उमेश ने दो छक्कों की मदद से भारत ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया।