बैंकॉक। BWF World Tour Finals में भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय हार गए। प्रणय को बैडमिंटन टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप मैच में जापान के कोडाई नराओका से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 12वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की। हालांकि एक घंटे तक चले संघर्ष में वह कोडाई से 11-21, 21-9, 17-21 से हार गए।
Full marks for the effort HSP, bounce back stronger! 🙌
📸: @badmintonphoto#BWFWorldTourFinals#Badminton pic.twitter.com/rRFyJ70N4W
— BAI Media (@BAI_Media) December 7, 2022
अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए प्रणय को आज का मुकाबला जीतना होगा। BWF World Tour Finals में आज उनका मुकाबला दुनिया के 17वें नंबर के लू गुआंग ज़ू से भिड़ेंगे। इसके बाद शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में प्रणय टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन का सामना करेंगे।
French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब
आक्रामक शुरूआत लेकिन चोट के कारण बैकफुट पर दिखे प्रणय
मैच में दोनों खिलाडिय़ों ने आक्रामक शुरुआत की। लेकिन, जापान के शटलर ने भारतीय खिलाड़ी की चोट का फायदा उठाकर पहले गेम के ब्रेक तक 11-6 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद भी जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए भारतीय शटलर के सामने मुश्किल चुनौती पेश की, जिसका एचएस प्रणय के पास कोई जवाब नहीं था और पहले गेम को नाराओका ने अपने नाम कर BWF World Tour Finals के मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।
Badminton Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे स्टार शटलर लक्ष्य सेन
दूसरे गेम में की बराबरी लेकिन निर्णायक गेम हारे
एचएस प्रणय ने दूसरे गेम में पटलवार करते हुए जापान के खिलाड़ी पर धावा बोला और लगातार सात अंक हासिल कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। फाइनल और निर्णायक गेम में प्रणय ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 7-5 की बढ़त हासिल की। हालांकि वह अपनी यह लीड ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाएं, जापानी खिलाड़ी ने इस रोमांचक गेम में 11-9 की बढ़त बना ली। प्रणय ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और गेम में अंत तक संघर्ष करते रहे, वह बढ़त बनाने में असफल रहे लेकिन गेम को 17-17 की बराबरी पर ला दिया। वहीं, जापानी शटलर ने BWF World Tour Finals में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पर मैच में 2-1 से जीत हासिल की।
CWG 2022 Badminton: सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन बने गोल्डन ब्वॉय, भारत को मिला 20वां स्वर्ण पदक
कोडोई के खिलाफ प्रणय की लगातार दूसरी हार
कोडोई के खिलाफ प्रणय की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वह इस वर्ष जुलाई में हुए सिंगापुर ओपन में भी कोडाई से हार गए थे। BWF World Tour Finals के इस मैच के बाद प्रणय ने कहा कि खेल के ज्यादातर हिस्से पर उनका नियंत्रण था लेकिन तीसरे गेम में 15-15 के बाद कुछ गलतियां हुईं। प्रणय का अगला ग्रुप मुकाबला चीन के लू ग्वांग जू से होगा। जू से प्रणय इस वर्ष फ्रेंच ओपन में हार गए थे।