National Shooting Championship में मनु भाकर का धमाल, 4 गोल्ड मेडल के साथ किया सूपड़ा साफ

0
208
Manu Bhaker shines in National Shooting Championship, get 4 gold medals
Advertisement

नई दिल्ली। National Shooting Championship में मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत महिला और जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता। भाकर ने इससे पहले इसी स्पर्धा के टीम वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। भाकर ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से हराया।

FIFA World Cup 2022: जापान ने स्पेन को 2-1 से ठोका, दोनों प्री क्वार्टर फाइनल में

भोपाल में आयोजित National Shooting Championship के  स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली भाकर ने सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा को 6 अंकों के अंतर से हराया। मैच के दौरान मनु ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सटीक निशाने लगाए और पदक जीता।

Germany vs Costa Rica: कोस्टारिका पर 4-2 से जीतकर भी जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर

जूनियर वर्ग में भाकर ने अपने नाम किए 2 गोल्ड मैडल

भाकर ने इसके बाद जूनियर महिला खिताबी मुकाबले में राज्य की अपनी साथी विभूति भाटिया को 32-24 से हराकर व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दोहरा स्वर्ण हासिल किया। वह इससे पहले बुधवार को टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीत चुकी हैं। इस तरह भाकर ने National Shooting Championship में कुल 4 स्वर्ण अपने नाम किए।

FIFA WC 2022: मोरक्को-क्रोएशिया प्री क्वार्टर फाइनल में, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम और कनाडा की घर वापसी

समीक्षा और अर्जुन की जोड़ी 17-5 के बड़े अंतर से जीती

इसके साथ ही National Shooting Championship के तहत केरल के तिरुवनंतपुरम में वट्टियूरकावू निशानेबाजी परिसर में राइफल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस नेशनल चैंपियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा में पंजाब की समीक्षा ढींगरा और अर्जुन की जोड़ी ने मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल और हर्षित बिंजवा पर 17-5 का आसान जीत दर्ज की। जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा में हरियाणा की नैन्सी और गुरमुख की जोड़ी ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन और डेरियस की जोड़ी को 16-10 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here