KXIP को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट
अंतिम 3 ओवर्स में किरोन पोलार्ड-हार्दिक पंड्या की 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी
नई दिल्ली। रोहित शर्मा के शानदार 70 रनों के दम पर मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 191 रन बनाए। जीत के लिए पंजाब को 192 रनों की दरकार है। मुंबई ने शुरूआती झटकों के बाद धीमी शुरूआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ईशान किशन और फिर किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित 45 गेंदों पर 70 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने।
Polly’s liking for leg-spin continues 💙
Live Updates: https://t.co/3bMo5w77k7
Ball-to-ball: https://t.co/Io3D2x2QrU#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KXIPvMI @KieronPollard55 pic.twitter.com/3ZZeGSEblI— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
रोहित के आउट होने के बाद अंतिम ओवर्स में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित के आउट होने के बाद अंतिम ओवर्स में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 17वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन था। लेकिन अंतिम तीन ओवर्स में पोलार्ड और पांड्या ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। 18वें ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसी तरह 19वें ओवर में चार चौकों की मदद से दोनों ने 19 रन ठोके। 20वें ओवर में 4 छक्कों की मदद से 25 रन बने। अंतिम 3 ओवर्स में पोलार्ड-पांड्या ने 62 रन बनाए। पोलार्ड 20 गेंदों पर 47 और पांड्या 11 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
- French Open: पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको तीसरे दौर में
- Athletics: नेशनल चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालिफिकेशन का कार्यक्रम जारी
डिकॉक और सूर्यकुमार सस्ते में आउट
मुंबई के क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। डिकॉक (0) मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही आउट हो गए। उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने बोल्ड किया। वहीं सूर्यकुमार (10) को मोहम्मद शमी ने रनआउट किया।खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। किशन को कृष्णप्पा गौतम ने आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ा।
5000 runs in IPL for @ImRo45. Joins the likes of Suresh Raina and Virat Kohli.#Dream11IPL pic.twitter.com/EDA7u30pZb
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
आईपीएल में रोहित के रन 5000
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में 5000 रन पूरे किए। इस मैच में 2 रन बनाते ही रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
#MumbaiIndians lose two wickets in the powerplay.
The scoreboard reads 41/2 https://t.co/3c3pFpJjU2 #Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/yb6SnIbrwq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
पावरप्ले में कॉटरेल और शमी सबसे आगे
IPL के इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट पंजाब के शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी ने लिए। पावरप्ले में कॉटरेल ने अब तक 4 और शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अश्विन की जगह गौतम को मौका
पंजाब में मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, मुंबई में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन विदेशी खिलाड़ी हैं।