मुंबई। Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल के लिए कुल 4 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इस साल के विजय हजारे ट्रॉफी ने लिस्ट ए क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम और सौराष्ट्र ने इस साल के विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। सोमवार को खेले गए क्वाटरफाइनल मैचों के बाद इन टीमों ने आगे के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में कर्नाटक का मुकाबला सौराष्ट्र से और महाराष्ट्र का मुकाबला असम से बुधवार को खेला जाएगा। पहला मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ए और दूसरा मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बी में खेला जाएगा। बता दे कि 2 दिसंबर को विजय हजारे का फाइनल खेला जाएगा।
A match-winning double-century from @Ruutu1331 powered Maharashtra to the semi-finals of the #VijayHazareTrophy after a 58-run victory over Uttar Pradesh 👏👏#MAHvUP | #QF2 | @mastercardindia
Here’s how the action unfolded 🎥🔽https://t.co/5XGtu0pOEY pic.twitter.com/0RQoYQeoN5
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
कर्नाटक ने आसानी से पंजाब को हराया
पहला क्वाटर-फाइनल पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम को कर्नाटक के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। Vijay Hazare Trophy का यह रोमांचक मैच अंतिम ओवर तक गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 50 ओवर में 235 रन तक ही पहूंच सकी, जवाब में कर्नाटक ने 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया।
A look at the fixtures of the semi-finals of the @mastercardindia #VijayHazareTrophy 2022 👌👌 pic.twitter.com/glPJEjUBYz
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश मैच में रिकॉर्ड की लगी झड़ी
टूर्नामेंट का दूसरा क्वाटर-फाइनल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। रिकॉर्डों से भरे रहे इस मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रन से हराकर Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल का टिकट पा लिया। महाराष्ट्र की इस जीत में ऋतुराज का अहम योगदान रहा। इस मैच में ऋतुराज ने 16 छक्के लगाए, वहीं 220 रनों की नबाद पारी भी खेली। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना दिए, जवाब में उत्तर प्रदेश 47.4 ओवर में 272 रन पर ऑलआउट हो गया और महाराष्ट्र ने यह मैच जीत लिया।
.@Ruutu1331 receives the Player of the Match award for his brilliant 2⃣2⃣0⃣* (159) in #QF2 of the #VijayHazareTrophy 👏👏
Scorecard – https://t.co/cIJsS7QVxK…#MAHvUP | @mastercardindia pic.twitter.com/rbWOsvF5On
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
असम के रनों के अंबार के सामने पस्त हुआ जम्मू-कश्मीर
तीसरे क्वाटर-फाइनल में जम्मू-कश्मीर और असम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में असम ने जम्मू-कश्मीर पर 7 विकट की आसान जीत के साथ Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में अपना जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन असम ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया और और मैच अपने नाम कर लिया।
Vijay Hazare Trophy: एक ओवर में सात छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल, नया कीर्तिमान
सौराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने नहीं टिका तमिलनाडु
टूर्नामेंट का अंतिम और चौथा सेमीफाइनल सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच खेला गया। Vijay Hazare Trophy के इस मैच में सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ सौराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम बन गई। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए, जवाब में तमिलनाडु की टीम 48 ओवर में 249 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और सौराष्ट्र ने यह मैच जीत लिया।