हैमिल्टन। IND vs NZ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। शुरुआत में बारिश की वजह से ओवर्स घटाए गए थे, लेकिन बाद में इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया सीरीज में अभी भी 0-1 से पीछे है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया।
IND vs NZ: दूसरे वनडे में पंत पर फिर मेहरबानी, संजू सैमसन बाहर
थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली। दोनों ने खेल रुकने तक 46 गेंद में 66 रन जोड़े थे। गिल 42 गेंद में 45 रन और सूर्यकुमार 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम इंडिया यहां IND vs NZ सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।
Rain plays spoilsport as #NZvIND ends without a result 🌧
Watch the remainder of the ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/LWEq0IMPCh
— ICC (@ICC) November 27, 2022
इस मैच में कप्तान धवन नहीं दिखा सके कमाल
रद्द हुए IND vs NZ मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन 10 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। मैट हेनरी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका कैच पकड़ा। बारिश के बाद धवन तेजी से रन बनाने के इरादे से क्रीज पर आए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। पिछले मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए।
Shubman Gill and Shikhar Dhawan are out in the middle with the second ODI between New Zealand and India reduced to 29 overs per side 💥
Watch the #NZvIND ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺 pic.twitter.com/ONbkw7xQM4
— ICC (@ICC) November 27, 2022
टीम में किए गए थे दो बदलाव, संजू सैमसन बाहर
कप्तान शिखर धवन द्वारा दूसरे वन डे में भी ऋषभ पंत को चुना जबकि संजू सैमसन को फिर बाहर कर दिया गया। सैमसन के साथ ही पिछले मैच में बुरी तरह पिटने वाले शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया। सैमसन और ठाकुर के स्थान पर दीपक हुड्डा और दीपक चहर को मौका दिया गया है।कप्तान शिखर धवन का संजू सैमसन को बाहर रखने का यह फैसला हालांकि क्रिकेट प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है। सैमसन को लंबे इंतजार के बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वन डे में मौका मिला था। भले ही इस IND vs NZ मैच में सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल सके हो लेकिन उन्होंने परिस्थिति के अनुसार अच्छी साझेदारी की और 36 रन बनाए थे। वहीं पंत महज 5 रन ही बना सके थे।
टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है
शिखर धवन की अगुवाई में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड का मुकाबला कर रही है। IND vs NZ टी-20 सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था। लेकिन, वनडे सीरीज में पहला मैच ही 7 विकेट से हार गई। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं। संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया हैं।
IND vs NZ मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन।