IND vs NZ: तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये दिग्गज टीम से बाहर

0
290
IND vs NZ 3rd T20 Big blow to New Zealand before match, Kane Williamson ruled out of team
Advertisement

वेलिंगटन। IND vs NZ टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल यानि मंगलवार 22 नवंबर को मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन मौजूद नहीं रहेंगे। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए दी है। जानकारी के अनुसार केन विलियमसन पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट में शामिल होने के लिए मंगलवार को नेपियर में होने वाले IND vs NZ तीसरे टी20 में नहीं खेल पाएंगे।

साउदी को मिली कप्तानी, चैपमैन लेंगे विलियमसन की जगह

ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन नेपियर में IND vs NZ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इस मैच में भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी। अहम मुकाबले में विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। जबकि अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी कप्तानी करेंगे।

Suryakumar Yadav करेंगे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, खुद दिए संकेत

मेडिकल अपॉइंटमेंट के कारण टीम से बाहर

दरअसल विलियमसन का मंगलवार को मेडिकल अपॉइंटमेंट है। इसी वजह से वो IND vs NZ तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। टी20 सीरीज होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वन डे का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। विलियमसन ऑकलैंड में ही अपनी टीम से जुड़ेंगे।

IND vs NZ: सूर्या के तूफान में उड़ी कीवी टीम, 65 रनों से जीती यंगिस्तान

कोच ने दी सफाई; पुरानी चोट से कोई लेना- देना नहीं

कोच गैरी स्टड ने ये भी साफ कर दिया है कि इस मेडिकल अपॉइंटमेंट का विलियमसन की कोहनी की पुरानी चोट से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विलियमसन कुछ समय से इसे बुक करने की कोशिश कर रहे थे, मगर दुर्भाग्य से ये हमारे शेड्यूल में फिट नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की सेहत हमारे लिए सबसे ऊपर है और हम उन्हें IND vs NZ वन डे के लिए ऑकलैंड में फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं। कोच ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज में खेलने के बाद चैपमैन टीम में वापस आने को लेकर काफी उत्साहित थे।

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 72 रनों से हराया

IND vs NZ टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे

IND vs NZ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था। इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादवरहे जबकि टीम से बाहर हुए न्यूजहलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 52 गेंदों पर 61 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here