नई दिल्ली। IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 3 मैचों की IND vs NZ सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा टी-20 मैच आज माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारतीय समयनुसार 12 बजे से खेला जाएगा। हालांकि आज भी मौसम पूरी तरह साफ नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार दूसरे टी20 मैच में भी भारी बारिश की संभावना है।
📸 📸 Snapshots from #TeamIndia‘s traditional welcome at Mt. Maunganui
Image Courtesy: Jamie Troughton/Dscribe Media#NZvIND pic.twitter.com/K4yUiScPO7
— BCCI (@BCCI) November 19, 2022
मौसम विभाग का कहना है कि IND vs NZ 2nd T20 मैच की शुरुआत में 6 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का अनुमान 64 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। मैच वाले दिन तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि स्थानीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी हैं कि अगर मैच में बारिश का व्यवधान आता भी है तो उससे निजात पाकर मैच को पूरा करवाया जा सके।
Sanju Samson को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं देना सबसे बड़ी भूल!
माउंट मॉन्गनुई में सिर्फ 1 मैच खेला है भारत
माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारत ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। टीम इंडिया यहां सिर्फ एक टी-20 मुकाबला खेली है। इसमें भारत को जीत मिली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड को 156 रन के स्कोर पर रोक दिया था। ब्लू आर्मी को सात रन से जीत मिली थी।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 72 रनों से हराया
सूर्या तोड़ सकते हैं रिजवान का रिकॉर्ड
दूसरे IND vs NZ टी20 मुकाबले में भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। सूर्या के पास इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका होगा। दरअसल, एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी मोहम्मद रिजवान के नाम है। रिजवान ने एक साल में 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे। इस साल सूर्या अपने खाते में 29 मैचों में 1040 रन जोड़ चुके हैं और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 287 रनों की दरकार है।
AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ठोंके सबसे तेज 14 हजार रन
ईशान और दीपक कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस IND vs NZ टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करवाई जा सकती हैं। ईशान विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं। उनका भारत के लिए खेलते हुए स्ट्राइक रेट 131.15 का है। वहीं, ईशान के साथ दीपक हुड्डा को भी ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। दीपक पहले भी टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 153.40 का है। वहीं, विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर की जगह तय मानी जा रही है।
पिच रिपोर्ट
बे ओवल में अब तक 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इस ग्राउंड में पहली पारी में एवरेज स्कोर 199 रन है। इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर की इकोनॉमी अच्छी है। यहां स्पिन गेंदबाज 8.05 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हैं। वहीं, तेज गेंदबाज 9.65 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं। स्पिन और फास्ट दोनों ही गेंदबाजों को यहां खूब रन बनते हैं। ऐसे में IND vs NZ 2nd T20 मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। बल्लेबाज इस पिच पर बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।
Time for T20I 2! 🏏
It’s Game Day in the Mount and we’re all set for a SOLD OUT @BayOvalOfficial! Follow LIVE on @sparknzsport and @TodayFM_nz in NZ and @PrimeVideoIN in India 🇮🇳 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/K2YJ8cbKHk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 19, 2022
IND vs NZ: संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड – फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न और लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत – ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।