BCCI: T20 वर्ल्ड कप की हार से नाराज बोर्ड ने बर्खास्त की टीम इंडिया की पूरी चयन समिति

0
7142
T20 World Cup fallout, BCCI sacks the entire selection committee of Team India
Advertisement

मुंबई। BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने वाली पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक देर शाम यह कार्रवाई की गई है। इसका अर्थ यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति अब अस्तित्व में नहीं है और नई समिति के गठन के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं।

दरअसल, पहले एशिया कप 2022 और फिर T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा। एक-दो बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो टीम के अधिकांश खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म रहे। जबकि कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में असफल रहे। पहले Asia Cup 2022 में टीम इंडिया श्रीलंका और पाकिस्तान से हार के बाद फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी के बाद से यह माना जा रहा था कि BCCI कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

IND vs NZ: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

नई चयन समिति के लिए एप्लीकेशन मांगीं

सिलेक्शन कमेटी में चार मेंबर थे और इसके हेड यानी चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा थे। चेतन के दौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नॉक आउट में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।

चेतन के अलावा हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती इस सिलेक्शन कमेटी में थे। इनमें से कुछ 2020 तो कुछ 2021 में सिलेक्टर्स बने थे। आमतौर पर सीनियर सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल चार साल का होता है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को BCCI की एजीएम में सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। अब बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 28 नवंबर है।

IND vs NZ: वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देंगे भुवनेश्वर, आज दिखाना होगा कमाल

ये हैं चयन समिति के लिए आवेदन की शर्तें

BCCI की राष्ट्रीय चयन समिति का सदस्य बनने के लिए कुल पांच पद हैं और इसके लिए पात्रता शर्ते ये हैंः-

– आवेदन करने वाला खिलाड़ी कम से कम 7 टेस्ट मैच खेला हो।

– खिलाड़ी ने कम से कम 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों।

– आवेदनकर्ता ने कम से कम 10 वनडे और बीस प्रथम श्रेणी मैच खेले हों।

इन शर्तों के अलावा आवेदन करने वाले खिलाड़ी ने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो। साथ ही, खिलाड़ी विशेष किसी भी क्रिकेट कमेटी का सदस्य न हो। आवेदनकर्ता को अपना आवेदन नवंबर 28, शाम छह बजे तक भेज देना होगा। फॉर्म BCCI की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here