PV Sindhu चोटिल, BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 से वापस लिया अपना नाम

0
259
PV Sindhu Withdraws From BWF World Tour Finals 2022 due to ankle injury
Advertisement

नई दिल्ली। PV Sindhu: स्टार इंडियन शटलर PV Sindhu चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से आयोजित होने वाले ठॅथ् वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 में नहीं खेलेंगी। सिंधू टखने की चोट से अभी पूरी तरह रिकवर नहीं कर सकी हैं इसलिए उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और 2018 की BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल विजेता पीवी सिंधू को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 के दौरान बाएं टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था। चोट के बावजूद सिंधू ने यहां गोल्ड मैडल जीता था।

French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब

उम्मीद लगाई जा रही थी कि PV Sindhu BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 से पहले रिकवर हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिसके कारण उन्हें प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेना पड़ा। उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) को भी इस बात की जानकारी दे दी है। सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई से कहा, “उनकी डॉक्टर ने उन्हें और आराम करने की सलाह दी है ताकि जब वह नए सत्र की शुरुआत करें तब वह पूरी तरह फिट रहें।” उन्होंने आगे कहा, “सिंधु ने आने वाले सीज़न को ध्यान में रखते हुए ग्वांगझू में कई प्रतिबंधो के पक्ष-विपक्ष पर चर्चा की है जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है।”

Badminton Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे स्टार शटलर लक्ष्य सेन

जनवरी तक कोर्ट पर वापसी करेंगी सिंधू

चीन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को नज़र में रखते हुए ग्वांगझू और अन्य शहरों में कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस कारण बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल के लिए यात्रा कर रहे खिलाड़ियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मसले पर सिंधु के पिता ने कहा, “उन्हें अगले साल एशियाई खेल और पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालिफ़िकेशन में भी हिस्सा लेना है जिसके लिए उन्हें पूरी तरह से फिट रहना होगा। उनके लिए यह टूर्नामेंट खेलना कठिन होगा, इसलिए वह अपनी फिटनेस का अतिरिक्त ध्यान रख रहीं है।’’ हालांकि, रमना ने आश्वासन दिया कि PV Sindhu ने पहले ही प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और अगले साल जनवरी तक कोर्ट पर उनके वापस आने की उम्मीद है।

CWG 2022 Badminton: सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन बने गोल्डन ब्वॉय, भारत को मिला 20वां स्वर्ण पदक

प्रणय एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

टूर्नामेंट से PV Sindhu के नाम वापस लेने के बाद अब एचएस प्रणॉय बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 में भारत के एकमात्र संभावित प्रतिनिधि हैं। रेस टू ग्वांगझू में 10वें स्थान पर मौजूद किदांबी श्रीकांत के पास मंगलवार से सिडनी में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन ठॅथ् सुपर 300 इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्वालीफ़ाई करने का अच्छा मौका है। 11वीं रैंकिंग पर काबिज़ लक्ष्य सेन पहले ही अपने गले के संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलियाई इवेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं और अब वह ग्वांगझू में भी नज़र नहीं आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here