Happy birthday Virat Kohli: ये हैं किंग कोहली के करियर की सर्वश्रेष्ठ 5 पारियां

0
502
Happy birthday Virat Kohli These are the best 5 innings of King Kohli's career
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli: टीम इंडिया की रन मशीन और पूर्व कप्तान Virat Kohli आज यानि 5 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। Asia Cup 2022 से पहले लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने दमदार वापसी की है। एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक में विराट का बल्ला आग उगल रहा है। वो टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं और इस वर्ल्ड कप में भी अभी तक टॉप स्कोरर हैं। Virat Kohli का हालिया दौर देखकर लगने लगा है कि मैदान पर युवा विराट की वापसी हुई है। विराट ने अपने करियर में दर्जनों ऐसी बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिन्होंने भारतीय खेल प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया है। ऐसे में अब यहां उनकी ऐसी ही 5 बेहतरीन पारियों की चर्चा करेंगे, जिन्हें वो भी अपनी करियर की बेस्ट पारियों में शुमार करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाक के खिलाफ नाबाद 82 रन

क्रिकेट विशेषज्ञ T20 World Cup 2022 में पाक के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी को उनके करियर की बेस्ट पारी मानते हैं। खुद Virat Kohli का भी यही मानना है कि यह पारी वो कभी नहीं भूल सकेंगे। वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। 160 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी टीम इंडिया एक समय महज 31 रनों पर ही 4 विकेट खो चुकी थी। ऐसे समय में उसे सहारा दिया विराट कोहली ने और उनका साथ निभाया हार्दिक पांड्या ने। विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। आखिरी दो ओवर्स में टीम को जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी। लक्ष्य असंभव सा दिख रहा था लेकिन विराट ने इसे सफल कर दिखाया। विराट ने पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी जमाए।

एशिया कप 2012 में पाक के खिलाफ 183 रनों की पारी

Asia Cup 2012 बांग्लादेश में खेला गया था। 18 मार्च 2012 को मीरपुर स्टेडियम में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रन का टारगेट रखा। भारतीय पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आउट हो गए। इसके बाद Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली ने मैच में 148 गेंदों में 183 रन बनाकर इंडियन टीम के लिए टारगेट को चेज करने की राह आसान बना दी। विराट ने अपनी इस पारी में 22 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस मैच में टीम इंडिया ने 48 ओवर में ही टारगेट पूरा कर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। वनडे में 183 रन कोहली के करियर का बेस्ट स्कोर भी है।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कायम है विराट का जलवा

2014 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Virat Kohli ने धमाका कर दिया था। सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 517 रन बनाए और पारी खत्म कर दी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 116.4 ओवर में 444 रन बनाए। इसमें कोहली ने 184 गेंदों में 115 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 290 रन बनाकर भारत को 364 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया दूसरी पारी में 87.1 ओवर में 315 रन ही बना सकी। भारत यह मैच भले ही हार गया लेकिन विराट ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। उन्होंने 175 गेंदों में 141 रन बनाए। एडिलेड में खेली गई कोहली की ये दोनों पारियां आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में हैं।

AUS vs AFG: हारते हारते बचा ऑस्ट्रेलिया, 4 रन से हारा अफगानिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी से टी20 वर्ल्ड कप 20216 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई अपनी पारी को Virat Kohli सर्वश्रेष्ठ मानते रहे हैं। विराट कोहली ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 51 बॉल में 82 रन बनाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 160 रनों का टारगेट दिया था। टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया के दोनों ओपनर्स पावरप्ले में ही आउट हो गए। उसके बाद बैटिंग करने आए सुरेश रैना और युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में धोनी-कोहली की जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने अपनी उस शानदार पारी में 51 बॉल में 82 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने तब सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

NZ Vs IRE: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची, आयरलैंड को 35 रनों से हराया

विराट की विरोधी कप्तान ने थपथपाई पीठ

कोहली ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 153 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान विराट 379 मिनटों तक क्रीज पर टिके रहे थे। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहली पारी में पूरी टीम ने 335 रन बनाए। जब Virat Kohli बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मोर्ने मोर्कल जैसे खतरनाक गेंदबाज थे। इस दौरान उन्होंने 217 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए। भारत ये मैच 135 रन से हार गया था। उस समय साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे फाफ डू प्लेसिस और दूसरे खिलाड़ियों ने इस पारी के बाद विराट की पीठ थपथपाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here