National Games 2022 का समापन, साजन प्रकाश और हाशिका ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’

0
550
National Games 2022 concludes, Sajan Prakash Hashika Ramchandra become Best Athlete
Image Credit: @swimmingfederationofindia
Advertisement

राजकोट। National Games 2022 का बुधवार को भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने 29 सितंबर से शुरू हुए इन खेलों का खेलों का समापन किया। सर्विसेज की टीम 61 गोल्ड मैडल्स के साथ टूर्नामेंट में टॉप पर रही। जबकि तैराक साजन प्रकाश और 14 वर्षीय हाशिका रामचंद्र को क्रमशः ’सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ और ’सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट’ घोषित किया गया। यह लगातार दूसरी बार है जब साजन प्रकाश को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। केरल में आयोजित 2015 के नेशनल गेम्स में भी उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया था।

सेना सबसे आगे, महाराष्ट्र सबसे सफल राज्य

सेना ने National Games 2022 में अपना झंडा गाड़कर रखा। उसने 61 स्वर्ण पदक समेत कुल 128 पदक जीते। महाराष्ट्र 39 स्वर्ण समेत 140 और हरियाणा 38 स्वर्ण समेत 116 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। सेना को विजेता के तौर पर राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी उपराष्ट्रपति ने प्रदान की। महाराष्ट्र टूर्नामेंट का विजेता राज्य बना।

युवा तैराकों को प्रेरित करके खुश हूंः साजन प्रकाश

National Games 2022 में पांच गोल्ड और दो सिल्वर सहित कुल 8 मैडल जीतने वाले साजन प्रकाश को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ घोषित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद साजन प्रकाश ने कहा, ’मैं नेशनल गेम्स में प्रतिस्पर्धा करके खुश था। यह अचानक लेकिन स्वागत योग्य घटनाक्रम था और देश में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतने कम समय में खेलों के आयोजन में अपना योगदान दिया।’ उन्होंने कहा, ’वे अगली पीढ़ी के उन युवा तैराकों को प्रेरित करके काफी खुश हैं जिन्होंने उनके साथ गुजरात के राजकोट में सरदार पटेल एक्वेटिक्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने प्रतिस्पर्धा की थी।’

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मैनारिया की कप्तानी पारी, राजस्थान ने विदर्भ को 9 विकेटों से धोया

डेब्यू में ही हाशिक ने जीते 6 गोल्ड सहित 7 मैडल

14 वर्षीय हाशिका रामचंद्र ने अपने नेशनल गेम्स डेब्यू में ही कुल छह गोल्ड सहित सात मैडल जीते। हाशिका यह पुरस्कार जीतने वाली 23 साल में कर्नाटक की पहली एथलीट हैं। आखिरी बार, इंफाल में 1999 नेशनल गेम्स में निशा मिलेट ने कर्नाटक के लिए यह अवार्ड हासिल किया था। अवार्ड मिलने के बाद हाशिका ने कहा, ’मुझे खुशी है कि मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह मुझे बेहतर होने और अधिक शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। हालांकि, अब मुझ पर थोड़ा दबाव हो सकता है लेकिन मुझे जो करना है, मैं वह जरूर करूंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here