नई दिल्ली। Badminton Rankings: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडलिस्ट भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने करियर की बेस्ट Badminton Rankings हांसिल की है। हाल ही में जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए लक्ष्य आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, मेन्स डबल्स की जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को भी फायदा हुआ है। यह जोड़ी दो स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-25 में जगह बनाने में कामयाब हुई है।
@lakshya_sen rises to career-high eighth in latest #BWFWorldRankings
Read @toisports‘ article to know more
https://t.co/5iibUm1uDv
— BAI Media (@BAI_Media) October 11, 2022
लक्ष्य को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में एंट्री कर गए हैं। लक्ष्य फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लक्ष्य ने साल की शुरुआत योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में मेन्स सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत कर की थी। इसके बाद वो ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप और जर्मन ओपन में रनर-अप रहे। इसी साल लक्ष्य थॉमस कप (Thomas Cup) में मिली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के सदस्य भी रहे। भारत ने 73 साल के थॉमस कप के इतिहास में पहली बार खिताब जीता था।
@lakshya_sen jumps a spot to become the new World No.
@arjunmr/@dhruvkapilaa achieve their new career high as well
Checkout this week’s ranking updates
@himantabiswa | @sanjay091968#BWFWorldRankings#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/c8OzLOF6Ro
— BAI Media (@BAI_Media) October 11, 2022
ध्रुव-कपिला की रैंकिंग भी सुधरी
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने भी दो स्थान की छलांग लगाकर Badminton Rankings में 21वां स्थान हांसिल किया है। यह इस जोड़ी की भी करियर बेस्ट रैंकिंग है। भारत के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे अर्जुल और ध्रुव ने साल की शुरुआत 42वें पोजिशन से की थी। अब वह 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ने हाल ही में इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल चौलेंज 2022 खिताब जीता था। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस जोड़ी ने 40 मिनट के अंदर डेनमार्क के किम अस्त्रुप और एंडर्स रासमुसन की वर्ल्ड नंबर आठ जोड़ी को हराकर धमाका कर दिया था।
National Games 2022 में मुकेश ने जीता राजस्थान के लिए गोल्ड
अन्य खिलाड़ियों की Badminton Rankings
– दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधु महिला एकल विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज़ हैं।
– पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसक कर 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
– पुरुष एकल में विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मैडलिस्ट किदांबी श्रीकांत विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान हैं।
– एचएस प्रणय एक पायदान के फायदे के साथ Badminton Rankings में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
IND vs SA: 19 ओवर में वनडे जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 2-1 से मात
– चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी रैंकिंग में 8वें स्थान पर है।
– महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 23वें स्थान पर है।
– मिश्रित युगल में तनीषा क्रेस्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी ने रैंकिंग में 31वें स्थान पर है।