T-20 World Cup: रमीज राजा का माइंड गेम..कहा-पिछली हार मत भूलना, पाक अब अंडरडॉग नहीं!

0
89
Advertisement

PCB अध्यक्ष राजा ने कहा-पिछले टी-20 विश्वकप में एक अरब डॉलर की भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था, होनी चाहिए तारीफ

सिडनी। T-20 World Cup: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के मुकाबले से दो हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम को पिछले टी-20 विश्व कप में एक अरब डॉलर की भारतीय क्रिकेट टीम को हराने के लिए तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वकप में पहली बार हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को भारत इज्जत देने लगा है।

राजा ने कहा कि स्किल और टैलेंट से ज्यादा यह मेंटल मैच होता है। अगर आपका टेंपरामेंट मजबूत है, मानसिक रूप से एकाग्र हैं और हार मानने को तैयार नहीं हैं तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है। जब भी भारत से मैच हुआ है पाकिस्तान अंडरडॉग रहा है, लेकिन अब उन्होंने हमें इज्जत देना शुरू कर दिया है। इसका कारण यह है कि वह पहले सोचते थे कि पाकिस्तान कभी हमें हरा ही नहीं सकता।

 

पहली बार पाकिस्तान ने विश्वकप में टीम इंडिया को हराया था

गौतरलब है कि साल 2021 में यूएई में खेले गए टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) में Babar azam की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने विराट कोहली (Viart Kohli) की अगुआई वाली टीम को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। ऐसा पहली बार हुआ कि क्रिकेट विश्वकप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अब ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें एक ही गु्रप में हैं। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम से 23 अक्टूबर को आमना सामना होगा। इससे पहले रमीज राजा का बयान सामने आया है।

 

भारत के मुकाबले कम संसाधन, फिर भी करते है कड़ा मुकाबला

Ramiz Raja ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की तारीफ करते हुए आगे कहा कि पाकिस्तान को इसलिए क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि कम संसाधानों के बावजूद पाक एक बीलियन-डॉलर की क्रिकेट इंडस्ट्री की टीम को हरा देती है। राजा ने कहा मैं तो खुद विश्वकप खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे ऐसे में इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत के मुकाबले कम संसाधन में तैयारी करते हैं और तगड़ा मुकाबला करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here