ICC Rankings: आखिरी टी-20 में थोड़ा टिक जाते तो आज नं. 1 होते Suryakumar Yadav

0
310
ICC Rankings If we had stayed a little in the last T20, today no. 1 hut suryakumar latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

ICC की नई टी-20 रैंकिंग जारी, Suryakumar Yadav दूसरे स्थान पर कायम

नई दिल्ली। ICC Rankings: भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) और पाकिस्तान-इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की तरफ से नई रैंकिग भी जारी हो गई है। भारतीय बल्लेबाज Suryakumar Yadav को एक बार फिर से उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह अब नंबर वन की कुर्सी के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हालांकि पहले स्थान पर बने हुए हैं लेकिन सूर्या और रिजवान के बीच की दूरी घटकर अब सिर्फ 16 अंकों की रह गई है। रिजवान के जहां 854 अंक हैं तो वहीं सूर्या के अब 838 अंक हो गए हैं।

National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

गौरतलब है कि Suryakumar Yadav ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आखिरी मैच को छोड़ दें तो उन्होंने शुरू के दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया। सूर्या ने यहां तीन मैचों में 59.50 की औसत और 195.08 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए। 32 साल के भारतीय बल्लेबाज के पास अब टी-20 विश्वकप के दौरान ही Mohammad Rizwan से आगे निकलने का मौका होगा और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं होगा।

Legends League 2022: आज जयपुर में पूर्व क्रिकेटरों का जलवा.. खेला जाएगा लीजेंड्स लीग का ग्रैंड फिनाले

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैचों ने रिजवान के अंक गिराए

रिजवान की बात करें तो उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में खूब रन बनाए और 316 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे लेकिन छठे मैच में बाहर रहने और आखिरी मैच में महज एक रन बनाने की वजह से उन्हें अहम प्वाइंट गंवाने पड़े। ICC के मुताबिक अगर Suryakumar Yadav दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में भी एक अच्छा प्रदर्शन करते तो वह रिजवान से आगे निकल सकते थे।

Legends League 2022: आज जयपुर में पूर्व क्रिकेटरों का जलवा.. खेला जाएगा लीजेंड्स लीग का ग्रैंड फिनाले

तीसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने का मलाल

दरअसल, IND VS SA तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। हालांकि Suryakumar Yadav इस मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 8 रन ही बना सके। हालांकि उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था जबकि पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

FIH Rising Star: भारत की मुमताज बनीं राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर..एफआईएच ने दिया खिताब

तय मानकों का पालन करती है ICC, रन आउट से भी हुआ नुकसान

ICC अपने रैंकिंग को निर्धारित करने के लिए कुछ तय मानकों का पालन करती है। इसमें एक बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए रन, विरोधी टीम की गेंदबाजों की रेटिंग क्या है?, रन बनाने का स्तर, पारी में नाबाद रहना और मैच का नतीजा। इन सबमें Suryakumar Yadav बेहतर हैं सिर्फ रन आउट के अलावा। ऐसे में जब आईसीसी टी-20 रैंकिंग का निर्धारण हुआ तो रन आउट का प्रभाव भी पड़ा। अब मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच अब 16 अंकों का अंतर है। ऐसे में Suryakumar Yadav के पास टी-20 विश्वकप में ही नं. 1 बनने का मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here