IND VS SA: इंदौर में जमकर बरसेंगे रन..क्लीन स्वीप का मौका

0
182
Jasprit Bumrah: Emotional Bumrah .. tweeted and wrote – I am shocked! latest sports news in hindi
Advertisement

Virat Kohli और KL Rahul की गैरमौजूदगी के बाद टीम में होंगे कई बदलाव, बेंच स्ट्रेंथ को मिलेगा मौका

इंदौर। IND VS SA टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज शाम इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है। अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। यदि ऐसा होता है तो टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली यह अच्छी बात रहेगी।

IND VS SA: प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव..इंदौर मैच में नहीं खेलेंगे विराट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) IND VS SA के इस तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का पूरा मौका है। आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खेलते दिखाई दे सकते हैं और गेंदबाजी में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस मैच में उन गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है, जो विश्वकप टीम में शामिल हैं।

Suryakumar Yadav: टॉप टी-20 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार शामिल नहीं..फैंस बोले-यह कैसा मजाक

भारतीय टीम ने जीती है लगातार 5वीं सीरीज

Team India लगातार पांच टी-20 सीरीज से जीत रही है। साउथ अफ्रीका को हराने के साथ ही टीम ने यह लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती है। भारतीय टीम का लगातार 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया इन सभी सीरीज में एक भी बार हारी नहीं है। इस दौरान टीम ने 8 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ खेली है। अफ्रीका के खिलाफ यह 8वीं जीत है।

Women’s Asia Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल..डीआरएस से जीती टीम इंडिया

मौसम रहेगा सुहावना, ओस और बारिश के आसार नहीं

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इंदौर में आज IND VS SA के मैच में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि शाम को बादल रहने की उम्मीद है। मैच शाम को सात बजे से शुरू होगा, उस वक्त मौसम काफी सुहावना रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा 10-15 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इसके अलावा यहां ओस का अधिक असर नहीं रहेगा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरी बार कोई टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। यहां हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन स्पिनरों को भी यहां मदद मिलती रही है। भारत यहां अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

T-20 World Cup 2022: कप्तान रोहित को विश्वकप की चिंता..गेंदबाजी ने उड़ाई नींद

इस बार टॉस की नहीं होगी विशेष भूमिका

इस स्टेडियम में टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पडऩे वाला है क्योंकि यहां पूरे मैच के दौरान एक जैसी ही स्थिति रहती है। बल्लेबाजों को यहां हमेशा मदद मिलती रही है, ऐसे में दूसरे IND VS SA के टी-20 मैच की तरह ही यहां भी खूब रन देखने को मिल सकते हैं। भारत ने टी-20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर 260/5 इसी मैदान पर बनाया था। श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेले गए इस मैच में कुल 432 रन बने थे, जिसे भारत ने 88 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा मैच जनवरी 2020 में खेला गया और यह भी श्रीलंका के खिलाफ ही था। इस मैच में टीम इंडिया ने 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। इसका मतलब यह है कि इस मैदान पर खूब रन बनते हैं।

Suryakumar Yadav: तूफानी सूर्या..एक-दो नहीं बना डाले पूरे 7 रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को रास आता है होल्कर स्टेडियम

बल्लेबाजों की बात करें तो यह होल्कर स्टेडियम का मैदान केएल राहुल (KL Rahul) को काफी रास आता है। उन्होंने यहां दो मैचों में 67 की औसत और 165.43 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने 274 की स्ट्राइक रेट से 118 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे। गेंदबाजों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सफल रहे हैं। कुलदीप ने दो मैच में पांच जबकि चहल ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here