World TT Championship: उलटफेर..भारत ने विश्व नंबर-2 जर्मनी को 3-1 से हराया

0
526
Advertisement

स्टार पैडलर G Sathiyan ने किया कमाल, अपने दोनों एकल मुकाबले जीतकर दिलाई भारतीय पुरुष टीम को बढ़त

चेंगदू। World TT Championship: भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (G Sathiyan) ने अWपने दोनों एकल मुकाबले जीतकर विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण में बड़ा उलटफेर किया है। स्टार पैडलर जी साथियान ने विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी डांग किउ (Dang Qiu) के खिलाफ अपने दोनों सिंगल्स मैच जीतकर भारत को जीतने में मदद की।

PAK VS ENG: निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने पाक को धोया..कब्जाई सीरीज

दुनिया के 37वें नंबर G Sathiyan ने जर्मनी के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी किउ (10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9) को हराने से पहले 36वीं रैंकिंग डूडा बेनेडिक्ट (Duda Benedikt) (11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9) के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की। दोनों मैचों में साथियान ने पहले दो गेम हारकर जोरदार वापसी की। साथियान ने जीत के बाद कहा कि  किउ के खिलाफ मैच निश्चित रूप से काफी कठिन था। वह शीर्ष-10 खिलाड़ी हैं। यह एक हाई क्वालिटी मैच भी था।

IND VS SA: सीरीज फतह..मैच भारत जीता लेकिन मिलर ने जीता दिल

भारत की ओर से सबसे पहले साथियान मैच के लिए उतरे और डूडा को हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरमीत देसाई (Harmit Desai) दूसरे सिंगल्स मुकाबले में जर्मनी के क्यूई (7-11, 9-11, 13-11, 3-11) से हार गए थे। तब स्कोर 1-1 से बराबर हो गया था।

मानव ठक्कर ने जीत दर्ज कर भारत को बढ़त दिलाई

मुकाबले में मानव ठक्कर (Manav Thakkar) ने उच्च रैंकिंग वाले रिकार्डो वाल्थर (Ricardo Walther) पर 13-11, 6-11, 11-8, 12-10  से जीत हासिल की और भारत को जर्मनी पर 2-1 की बढ़त दिलाई। आखिर में साथियान ने किउ पर जीत दर्ज कर टीम इंडिया को 3-1 से जीत दिलाई। 17वीं रैंकिंग पर स्थित भारत ने शनिवार को अपने पहले ग्रुप मैच में उज्बेकिस्तान को हराया था। प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने गु्रप में शीर्ष दो में जगह बनानी होगी।

IND vs SA: आज के मैच में यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारतीय महिला टीम ने चेक गणराज्य को हराया

वहीं, महिलाओं के ड्रॉ में भारत ने चेक गणराज्य पर 3-0 की जीत के साथ गु्रप चरण की अपनी पहली जीत दर्ज की। मनिका बत्रा (Manika Batra) की अगुआई वाली टीम शनिवार को जर्मनी से हार गई थी। चेक गणराज्य के खिलाफ मनिका ने पहले सिंगल्स मुकाबले में हाना माटेलोवा (Hana Matelova) को 11-6, 11-6, 8-11, 12-10 से हराया।

इसके बाद श्रीजा अकुला (Shrija Akula) ने मार्केटा सेविसिकोवा (Marketa Sevcikova) और दीया चितले (Diya Chitle) ने कैटरीना टोमानोव्स्का को हराकर टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई। श्रीजा ने मार्केटा को 3-0 से हराया, जबकि दीया को कैटरीना से कड़ी टक्कर मिली। दीया ने चेक खिलाड़ी को 11-13, 15-13, 12-10, 14-12 (3-1) से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here