PAK VS ENG: निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने पाक को धोया..कब्जाई सीरीज

0
285
Advertisement

7वें T-20 मुकाबले में पाकिस्तान को मिली 67 रनों से हार, इंग्लैंड ने 4-3 से जीती रोमांचक सीरीज

लाहौर। PAK VS ENG: आखिकार पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में टी-20 सीरीज बचाने में नाकाम रहा। रविवार देर रात हुए सीरीज के निर्णायक सांतवें मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी मात मिली।

World TT Championship: उलटफेर..भारत ने विश्व नंबर-2 जर्मनी को 3-1 से हराया

बीती रात खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 67 रनों से जीत लिया। इस मैच में टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 210 रनों का टारगेट दिया। लेकिन, पाकिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन बना पाई। 7वें टी-20 के साथ ही इंग्लैंड ने 4-3 से इस रोमांचक सीरीज को अपने नाम किया।

IND VS SA: सीरीज फतह..मैच भारत जीता लेकिन मिलर ने जीता दिल

17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर गई इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। बल्लेबाजों के कमाल के बाद इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 210 रनों के टारगेट का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) (4) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद उनके साथी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)  भी 1 रन बनाकर अगले ओवर में चलते बने।

FIH Pro League: हॉकी टीम के 33 संभावितों का चयन, मनप्रीत-श्रीजेश शामिल

यहां से पाकिस्तान के विकटों का सिलसिला थमा नहीं और इस टीम के हाथों से मैच निकलता रहा। इफ्तिकार अहमद(Iftiklhar Ahmad),  खुशदिल शाह (Kushdil Shah) और आसिफ अली (Asif Ali) कुछ खास नहीं कर पाए और पाकिस्तान के 5 विकेट 99 रनों पर ही गिर गए। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ शान मसूद (Shan Masood) ने 56 रनों की एक अच्छी पारी खेली।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

इससे पहले इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी आधी जीत पक्की कर दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। एलेक्स हेल्स (Alex hales) (18) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) (20) ने मिलकर 4 ओवरों में ही बोर्ड पर 39 रन लगा दिए थे। लेकिन, ये दोनों ही बल्लेबाज इसी स्कोर पर एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड मलान (Dawid Malan) और बेन डकैट (Ben Duckett) ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर दिया। डकैट ने 19 रनों पर 30 रनों की एक शानदार पारी खेली। उनके रन आउट होने के बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने Dawid Malan का साथ दिया।

ब्रूक और मलान की शतकीय साझेदारी ने रखी जीत की नींव

Harry Brook और Dawid Malan पारी के अंत तक 108 रनों की साझेदारी कर चुके थे। मलान 78 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के मारे। वहीं बू्रक 46 रनों के अपने स्कोर में 1 चौके और 4 छक्कों के साथ वापस लौटे। पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने 4 ओवरों में 61 रन दे दिए और इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला। ये गेंदबाज इस मैच में सबसे महंगा साबित हुआ। इसके अलावा 13 की इकॉनमी से शादाब खान (Shadab Khan)  ने 3 ओवर में 39 रन दिए।

3-3 से बराबरी पर थी सीरीज, निर्णायक मैच इंग्लैंड के नाम

PAK VS ENG पूरी सीरीज की बात करें तो पहले टी-20 में इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने कमाल की वापसी की और इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर वापसी की। इंग्लैंड ने इस मैच को 63 रनों से अपने नाम किया।

चौथे टी-20 में पाकिस्तानी टीम ने सीरीज को बराबर करने में कोई गलती नहीं की और उन्होंने एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 3 रन से हराया। पांचवें मैच में पाकिस्तानी टीम ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की। हालांकि इंग्लैंड ने छठे मुकाबले में सीरीज एक बार फिर वापसी की। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट से जीता। इसी तरह सातवां और निर्णयक मुकाबला इंग्लैंड ने 64 रनों से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here