विश्व टूर का एशियन चरण अब अगले साल
BWF का बैडमिंटन सीजन अब जनवरी 2021 में पूरा होगा
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इसी क्रम में अब बैडमिंटन वर्ल्ड टूर के एशियन चरण को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। वर्ल्ड टूर का यह एशियन चरण इसी साल नवम्बर में प्रस्तावित था।
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की नई घोषणा के अनुसार अब वर्ल्ड टूर 2020 का एशियाई चरण अगले साल जनवरी में होगा और इसका मतलब है कि 2020 का सीजन 2021 में समाप्त होगा। BWF ने कहा कि विश्व टूर के एशियाई चरण की प्रतियोगिताओं को कोरोना वायरस संबंधित गाइडलाइन और इससे तैयारियों में आने वाली जटिलताओं के कारण स्थगित कर दिया गया है।
Good news! The Asian leg of the adjusted HSBC BWF World Tour 2020 will now be in Bangkok next January. The 2020 season will now finish in January 2021 @HSBC_Sport #HSBCbadminton #BWFWorldTour #badmintonhttps://t.co/GP40fPxIba
— BWF (@bwfmedia) September 25, 2020
एशियाई चरण के मुकाबले पहले नवंबर में होने थे लेकिन अब इनका आयोजन जनवरी में बैंकॉक में किया जाएगा। इन टूर्नामेंटों में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट और विश्व टूर फाइनल्स शामिल हैं।
- #KKRvsSRH: राजस्थान के कमलेश नागरकोटी का IPL डेब्यू
- खेल को मिला सम्मान, नीतू डेविड महिला क्रिकेट चयन समिति की नई बॉस
BWF के अध्यक्ष पोल-एरिक होयर लार्सन और इसके महासचिव थॉमस लुंड ने बयान जारी कर कहा कि टूर्नामेंट को स्थगित करने से विश्व रैंकिंग और अगले सीजन के बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर पर असर पड़ेगा लेकिन यह सबसे अच्छा विकल्प था।
BWF ने इस महीने ही Thomas and Uber Cup से कई देशों के हटने के बाद अब इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की थी। Thomas and Uber Cup का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत होनी थी।