मुश्किल पिच पर Suryakumar Yadav की शॉट लगाने की क्षमता अविश्वसनीय
मुम्बई। Suryakumar Yadav.. एक ऐसा खिलाड़ी जो हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहा है और भारत को जीत की अग्रसर कर रहा है। सूर्या की इस बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का तो दिल जीत ही लिया है बल्कि उनकी बैटिंग से टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी भी हैरान हैं।
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी बुमराह की फिटनेस..अब विश्वकप में क्या होगा!
भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) सीरीज के शुरुआती मैच में कठिन परिस्थितियों में सहजता से बल्लेबाजी करने वाले Suryakumar Yadav की तारीफ भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भी की है। राहुल ने कहा कि मुश्किल पिच पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को देखना अविश्वसनीय था।
राहुल ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमने पहले भी इस तरह की मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है लेकिन वहां रन नहीं बना सका था, ऐसे में ये काफी मुश्किल पारी थी। उन्होंने Suryakumar Yadav की तारीफ करते हुए कहा कि उनको मैदान पर उतरते ही इस तरह के शॉट खेलते देखना अविश्वसनीय था। केएल बोले कि आप ने देखा होगा किस तरह से यहां गेंद स्विंग कर रही थी, पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी और कुछ गेंदें रूक कर आ रही थी, इस पर किसी के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। लेकिन सूर्या बड़ी आसानी से शॉट खेल रहे थे।
IND vs SA: छक्के के साथ जीती टीम इंडिया, हर्षदीप के कहर के बाद सूर्या की आतिशबाजी
पहली गेंद से ही दिखाए सूर्या ने तेवर
दरअसल, तिरुवनंतपुरम की नमी और उछालभरी पिच पर Suryakumar Yadav ने 33 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। जबकि राहुल ने 56 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय उप-कप्तान ने कहा कि सूर्यकुमार को पहली ही गेंद शरीर पर लगी लेकिन इसके बाद भी वो शॉट खेलना चाहता था, गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना चाहता था, इससे मुझे क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला।
Suryakumar Yadav :बैटिंग के बस 8 रन और एक सिक्स..सूर्यकुमार के नाम ‘दो रिकॉर्ड फिक्स’!
Suryakumar Yadav ने बरसाए रिकॉर्ड, रोहित से रिजवान तक सब पीछे छूटे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारियां खेलने के बाद सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी मुश्किल परिस्थितियों में मैच जिताऊ अर्धशतक जमाया। अपनी पारी के दौरान सूर्या ने कुछ रिकॉर्ड भी कायम कर दिए। तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 33 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
Mohammad Rizwan: कल का हीरो आज बन गया विलेन..पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा!
इस मैच में 50 रनों की नाबाद पारी के साथ ही Suryakumar Yadav एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सूर्या ने इस साल 21 पारियों में 732 रन बना लिए हैं, जो 2018 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 689 रनों से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।