PAK vs ENG: हार की कगार पर थी पाक टीम..रऊफ ने 6 गेंदों में पलट दी बाजी

0
7813
PAK vs ENG T20 Series Pakistan beat England by 3 runs Haris Rauf Mohammad Rizwan
Advertisement

PAK vs ENG: इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने सीरीज की 2-2 से बराबर

कराची। PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी 7 टी-20 (T-20) मैचों की सीरीज में लगातार बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। PAK vs ENG सीरीज का चौथा मुकाबला भी बेहद रोमांचक साबित हुआ। यह चौथा मैच पाकिस्तान लगभग गंवा चुका था लेकिन मैच के आखिरी दो ओवर में बाजी पलट गई। इस मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) के शानदार ओवर की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रन से हराकर मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। सात मैचों की यह सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर आ गई है।

अगर पाकिस्तान को इस मैच में जीत नहीं मिलती तो फिर मेजबान टीम दबाव में आ सकती थी। बेहद रोमांचक रहे इस PAK vs ENG मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान (Mo. Rizwan) की 88 और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की 36 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 166 रन बनाए थे। पाकिस्तान का यह स्कोर इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने सामान्य दिखाई दे रहा था लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस कम स्कोर को डिफेंड करने में जी जान लगा दी। Haris Rauf की शानदार गेंदबाजी ने ऐसा मैच पलटा कि दर्शक दंग रह गए। पाक गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 19.2 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 3 रन के अंतर से जीत लिया।

एक समय इकतरफा लग रहा था मैच, पाक प्रशंसक हो चके थे निराश

PAK vs ENG T20 मैच में 18 ओवर तक मुकाबला इकतरफा नजर आ रहा था। हालांकि इंग्लैंड के 130 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। आठवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज लियाम डॉसन (Liam Dawson) 7 रन बनाकर खेल रहे थे। अब इंग्लैंड को तीन ओवर में 33 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में डॉसन ने मोहम्मद हसनैन (Mo. Hasnain) के ओवर में जमकर रन बटोरे। उन्होंने हसनैन की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका ठोक तबाही मचा दी। इस ओवर से कुल 18 रन आए।

IND vs AUS: फार्म में लौटी टीम इंडिया, आसान होगी टी-20 विश्वकप की राह!

19वें ओवर में पाकिस्तान के हक में पलट गई बाजी

अब इंग्लैंड को जीत के लिए दो ओवर में महज 9 रन की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान Babar Azam ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर भरोसा जताया। लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से मैच निकाल ले जाएगी। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डॉसन ने चौका ठोक इस लक्ष्य को महज 5 रन का कर दिया। अब इंग्लैंड के पास हाथ में तीन विकेट थे और 10 गेंदों में महज 5 रन बनाने थे।

Haris Rauf ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद डाली तो डॉसन ने इसे पुल कर दिया, लेकिन मिडविकेट पर खड़े फील्डर ने उन्हें कैच कर पवेलियन रवाना कर दिया। अब बारी थी अगली गेंद की। राऊफ ने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज ओली स्टोन (Oli Stone) को ऐसी खतरनाक गेंद डाली कि यह स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस ओवर में 5 रन आए। अब अगले ओवर में इंग्लैंड को महज 4 रन की जरूरत थी। रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

आखिरी ओवर में रनआउट हुए टॉपले, जीत गया पाक

कप्तान बाबर आजम ने 20वें ओवर की जिम्मेदारी मोहम्मद वसीम को सौंपी। इंग्लैंड को जीत के लिए महज 4 रनों की दरकार थी और एक विकेट शेष था। मोहम्मद वसीम के इस ओवर की पहली गेंद पर रीस टॉपले (Reece Topley) कोई रन नहीं बना सके लेकिन दूसरी गेंद पर रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस विकेट के गिरते ही पाकिस्तान के खेमे में खुशी की लहर छा गई। इंग्लैंड जीत की दहलीज से लौट गई। Haris Rauf इस PAK vs ENG मैच के हीरो बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here