IND vs AUS: फार्म में लौटी टीम इंडिया, आसान होगी टी-20 विश्वकप की राह!

0
207
IND VS AUS T20 Series Team India defeated Australia, Road to T20 World Cup rohit sharma
Advertisement

IND vs AUS सीरीज जीतकर भारत ने Asia Cup की हार को भुलाया

हैदराबाद। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी-20 (T-20) सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है। ऐसा कहा जा सकता है कि टी-20 विश्वकप से पहले टीम अब पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। एशिया कप में हार के बाद टीम इंडिया को इस IND vs AUS सीरीज में कई खुशखबरियां भी मिली हैं जो विश्वकप से पहले बहुत जरूरी थीं।

टीम इंडिया ने रविवार रात हैदराबाद टी-20 में 6 विकेट से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की। इसी के साथ 3 मैच की IND vs AUS टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया टी-20 में नंबर-1 टीम है, तो ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टी-20 की वर्ल्ड चैम्पियन है, यही कारण है कि तीनों मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी थी।

Yashasvi Jaiswal: स्लेजिंग कर बैठे यशस्वी, कप्तान ने निकाला मैदान से बाहर

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज़ से काफी कुछ हासिल हुआ है, जिसमें सबसे बड़ी बात विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म में वापस आना है। कोहली ने 3 मैच की IND vs AUS सीरीज में 76 रन बनाए, इसमें बीती रात खेली गई 63 रनों की मैच जिताऊ पारी शामिल है। जबकि कप्तान Rohit Sharma ने 3 मैच में 74 रन बनाए, इसमें नागपुर में खेली गई ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी शामिल है।

IND vs AUS: हैदराबाद में सूर्या-विराट का तूफान, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा

भारत को मिला रवींद्र जडेजा का विकल्प

टीम को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकल्प भी मिल गया है। एशिया कप में रवींद्र जडेजा चोटिल हुए तो टीम इंडिया को झटका लगा क्योंकि वह घुटने की चोट की वजह से टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए, ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में लाया गया। IND vs AUS सीरीज में भी अक्षर को मौका मिला और उन्होंने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। अक्षर के पास चार ओवर फेंकने की क्षमता है, साथ ही में वह कुछ शॉट भी खेल सकते हैं। अक्षर ने 3 मैच की इस सीरीज में 8 विकेट लिए।

एक साल की सर्वाधिक टी20 जीत भारत के नाम

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। किसी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है, उसने इस साल अभी तक 21 मैच जीत लिए हैं, पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर था।

IND A vs NZ A: कुलदीप की हैट्रिक से भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज में अजेय बढ़त

रन चेज के मामले में Team India का शानदार रिकॉर्ड बरकरार

IND vs AUS सीरीज जीत के साथ ही कप्तान Rohit Sharma ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में Virat Kohli  को पीछे छोड़ दिया। अब वह सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी से पीछे रह गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया ने टी-20 में रन चेज का शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। बतौर भारतीय कप्तान टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) 72 मैच में 42 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने 42 मैच में 33 जीत दर्ज की हैं। विराट कोहली ने 50 मैचों में 32 जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत लगभग 80 फीसदी है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 में से भारत ने जीते 13 विकेट

केएल राहुल,  रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान दिखाई देता है। इस बात ये आंकड़े सच साबित करते हैं। साल 2021 से टी20 में रन चेज करते हुए टीम इंडिया 14 में से 13 मैच जीती है। सिर्फ 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इसी साल इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी20 में 17 रनों से हारी थी। सूर्यकुमार ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी, पर जीत न दिला पाए थे। भारत के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में रन चेज का शानदार रिकॉर्ड भी है। कंगारूओं के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने चेज किया है। साल 2013 में राजकोट में टीम ने 202 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here