IND vs AUS: भारत आज हारा तो हारेगा सीरीज, प्लेइंग XI में हो सकता है ये बदलाव

0
1654
IND vs AUS 2nd T20 Do or Die situation for Team India Playing XI jasprit Bumrah1
Advertisement

नागपुर। IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आज भारत करो या मरो के मुकाबले में उतरेगा। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया यदि आज हारी तो IND vs AUS सीरीज भी हारेगी। लिहाजा आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत की दरकार होगी। इसी बीच इंडियन कैम्प के लिए अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं।

टीम इंडिया आज जीती तो वो 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर किसी टी-20 इंटरनेशनल में हराने का कारनामा करेगी। भारत ने आखिरी बार भारत में आस्ट्रेलिया को 2017 में हराया था।

बुमराह फिट, आज हो सकती है वापसी

जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और आज होने वाले IND vs AUS सीरीज के दूसरे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बुमराह की गैरहाजिरी में भारतीय गेंदबाजी बेहद कमजोर साबित हुई है। पहले एशिया कप में और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हुई है। एशिया कप में सिर्फ खराब गेंदबाजी के कारण ही टीम फाइनल में पहुंचने में विफल रही। भुवनेश्वर कुमार के लिए 19वां ओवर बुरा सपना बन चुका है। हर्षल पटेल भी प्रभावी नहीं रहे। लिहाजा अगर आज बुमराह खेले तो इंडियन फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

PAK vs ENG: टी-20 के ‘आजम’ साबित हुए बाबर..लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट?

IND vs AUS सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जा रहा है। इसके साथ ही डिजनी$हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

मैच पर बारिश का साया

नागपुर में होने वाले IND vs AUS सीरीज के दूसरे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभ्यास तक नहीं कर पाए थे। आज भी बारिश के आसार हैं। ग्राउंड्समैन ने पिच को देखने के लिए गुरुवार दोपहर को कवर हटाया था, लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण जल्द ही कवर फिर से डाल दिया गया। इस स्टेडियम में तीन साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वो बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि चेज करने के लिहाज से यह पिच अनुकूल नहीं है। यहां गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। दूसरी पारी में यहां का औसत स्कोर सिर्फ 128 रन का है। अब तक यहां कुल चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में टीम को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड

IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। जबकि टीम इंडिया में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं।

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here