IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी

0
3735
IPL 2023 Indian Premier League will return in old home-away format, BCCI preparing
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अगले सत्र IPL 2023 से पुराने फॉर्मेट में लौटने जा रही है। यानी आईपीएल 2023 का आयोजन अब पुराने होम-अवे फॉर्मेट में किया जाएगा। इसके तहत अब 10 टीमें अपने घरेलू मैदान के साथ ही दूसरी टीम के निर्धारित वेन्यू पर भी खेलती नजर आएंगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में राज्य इकाईयों को इस संबंध में जानकारी दे दी है। जिसमें कहा गया कि IPL 2023 को 10 टीमों के साथ होम-अवे फॉर्मेट में कराने जा रहे हैं।

गांगुली ने स्टेट यूनिट्स को भेजे गए संदेश में कहा- आईपीएल को अगले साल से हम घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर खेलने वाले फॉर्मेट में आयोजित करेंगे। सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी।

National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड

कोरोना के कारण कुछ ही जगहों पर हो रही थी लीग

गौरतलब है कि कोरोना से पहले भी IPL होम-अवे फॉर्मेट पर ही खेला जाता था। टीम आधे मैच अपने होम ग्राउंड पर और बाकी आधे मैच विरोधी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलती थीं। लेकिन कोरोना ने सबकुछ बदल दिया। लीग के मुकाबले गिने-चुने वेन्यू पर बायो-बबल के बीच आयोजित किए गए। 2020 का सीजन कुछ चुनिंदा स्थानों पर हुआ था। तो 2021 का सीजन 2 फेज में हुआ था। पहले फेज के मुकाबले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में आयोजित किए गए थे। इसी तरह आईपीएल-2022 के मैच भी मुंबई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद 4 स्थानों पर ही खेले गए थे।

फ्लॉप Bhuvneshwar Kumar के समर्थन में उतरीं पत्नी..बोली-नाकारा हो क्या?

फरवरी-मार्च में होगा महिला आईपीएल का आयोजन

बोर्ड अगले साल फरवरी-मार्च में महिलाओं के आईपीएल (WIPL) का आयोजन भी कराने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड ने स्टेट यूनिट्स को मेल भी भेजा है। इसका फॉर्मेट अगले महीने होने जा रही एनुअल जनरल मीटिंग में तय हो सकता है। इसके अलावा बोर्ड बीसीसीआई लड़कियों के अंडर-15 वनडे टूर्नामेंट को भी आयोजित करने जा रहा है।

IOA: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बदलेगा संविधान, 15 दिसंबर चुनाव की डेडलाइन

बढे़गा फैंस का रोमांच

IPL 2023 के इस फॉर्मेट में लौटने पर फैंस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। दरअसल इस फॉर्मेट से टीमें देश भर के अपने फैंस से ज्यादा कनेक्ट कर सकते हैं। आइपीएल के बारे में कहा जाता है कि फैंस के बिना आइपीएल कुछ नहीं और पिछले कुछ सालों में फैंस ने यह मिस किया था लेकिन अगले सीजन में फैंस की यह नाराजगी दूर कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here