नई दिल्ली। Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। T20 World Cup 2022 से करीब एक महीने पहले होने वाली यह सीरीज Team India की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम साबित होगी। अपने बैटिंग कॉम्बिनेशन से जूझ रही टीम इंडिया के पास इस सीरीज में मौका होगा कि वो नए प्रयोग कर सके। सबसे अहम सवाल यह उठ रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। रोहित ने तो संकेत केएल राहुल के पक्ष में दिए हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि Virat Kohli का दावा केएल राहुल से ज्यादा मजबूत है।
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे सीरीज में 1-0 से आगे
आंकड़ों के दम पर ही टीम मैनेजमेंट भी Virat Kohli को केएल राहुल का परफेक्ट विकल्प मान रहा है। ऐसे में संभव है कि सीरीज के कम से कम एक मैच में कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखाई दें। एशिया कप में केएल राहुल रन बनाने में लगातार असफल हो रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रेाहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली को ओपनिंग में भेजा गया। विराट ने इस मौके का फायदा उठाते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोक दिया। उसी समय से यह मांग तेज गई है कि केएल राहुल की जगह टी20 में कोहली से ओपनिंग करवाई जाए।
क्या है कप्तान रोहित शर्मा के मन में
ओपनिंग को लेकर रोहित शर्मा संकेत यही दे रहे हैं कि केएल राहुल ही उनके साथ पारी की शुरूआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा भी, ’’ आपके लिए विकल्प उपलब्ध होना हमेशा अच्छा हेाता है।’’ रोहित ने कहा, ’’ हम अपने सभी खिलाड़ियों की गुणवत्ता को समझते हैं और वे टीम को क्या दे सकते हैं। लेकिन हां, यह हमारे लिए एक विकल्प है, हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे। चूंकि हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है। Virat Kohli ने IPL में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग की है और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह हमारे लिए निश्चित रूप से एक विकल्प है।” हालांकि, रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल ही टी-20 विश्व कप में ओपनिंग करेंगे।
Virat Kohli का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड
बैटिंग पोजिशन पारी 100s/50s रन स्ट्राइकरेट
ओपनिंग 09 1/2 400 161.29
3 67 0/27 2623 135.07
4 17 0/3 509 141.39
5 01 0/0 26 123.81
6 02 0/0 26 136.84
कुल 96 1/32 3584 138.38
राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड
बैटिंग पोजिशन पारी 100s/50s रन स्ट्राइक रेट
ओपनिंग 43 0/16 1524 138.80
3 10 1/1 265 135.20
4 04 1/0 174 175.76
कुल 57 2/17 1963 140.92
Chennai Open 2022: 17 साल की लिंडा ने जीता पहला WTA खिताब
राहुल और कोहली का टी-20 में रिकॉर्ड
राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 43 पारियों में ओपनिंग की है। इसमें उन्होंने 38.1 की औसत और 138.8 के स्ट्राइक रेट से 1524 रन बनाए हैं। इनमें 16 अर्धशतक शामिल है। राहुल का बतौर ओपनर हाईएस्ट स्कोर 91 रन रहा है। वहीं, कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ पारियों में ओपनिंग की है। इसमें उन्होंने 57.14 की औसत और 161.3 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर कोहली दो अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं। नाबाद 122 रन उनका टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
World Wrestling Championships 2022: बजरंग ने भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज मैडल
आईपीएल में कोहली और राहुल का रिकॉर्ड
IPL की बात करें तो Virat Kohli ने 84 पारियों में ओपनिंग की है और 41.86 की औसत और 134.54 के स्ट्राइक रेट से 2972 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में बतौर ओपनर 13 बार नाबाद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन का रहा है। तीन बार कोहली IPL में ओपनिंग करते हुए शून्य पर भी आउट हुए हैं।
वहीं, केएल राहुल ने IPL में बतौर ओपनर 77 पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 52.95 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3389 रन बनाए हैं। 13 बार वह ओपनिंग करते हुए नॉटआउट रहे हैं और तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं। राहुल ने बतौर ओपनर IPL में चार शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली और राहुल दोनों ने IPL में बतौर ओपनर ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
T20 World Cup 2022 में नए कलेवर में दिखेगी टीम इंडिया, नई जर्सी होगी लॉन्च
ओवरऑल T-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो Virat Kohli ने 104 मैचों में 51.94 की औसत और 138.38 के स्ट्राइक रेट से 3584 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 61 T20I मैचों में 39.26 की औसत और 140.92 के स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। 110 रन राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।