Rabada ने दिल्ली को दोनों मैच जिताने में निभाई अहम भूमिका, कप्तान ने भी की जमकर तारीफ
यूएई। IPL 2020 के सातवें मुकाबले में Delhi Capitals ने Chennai Super Kings को 44 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब तक दिल्ली ने टूर्नामेंट में खेले दोनों मैच जीते हैं। दिल्ली की इस जीत में दक्षिण अफ्रीकी पेसर Kagiso Rabada की भी अहम भूमिका रही है। Rabada ने सुपर ओवर तक गए पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और दूसरे मैच में धोनी के धुरंधरों के खिलाफ भी। अब पर्पल कैप उनके पास है।
शुक्रवार को खेले गए IPL 2020 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब देने उतरी स्टार बल्लेबाजों से सजी CSK की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 131 के स्कोर पर अटकी रह गई। इसमें योगदान रहा दो दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों- Kagiso Rabada और एनरिच नोर्जे का। रबाडा ने 4 ओवरों में कुल 26 रन लुटाते हुए 3 विकेट लिए जबकि नोर्जे ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया।
5 विकेटों के साथ सूची में शीर्ष पर
CSK के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही Kagiso Rabada ने सर्वाधिक विकेट लेने वालों के सिर पर सजने वाली पर्पल कैप को फिलहाल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पहले मैच में तीन विकेट जबकि दूसरे मैच में 2 विकेट लिए। इन 5 विकेटों के साथ गेंदबाजों की सूची में वो शीर्ष पर आ गए हैं। बेशक टूर्नामेंट अभी काफी लंबा है और ये कैप कई और लोगों के पास भी आती-जाती रहेगी लेकिन रबाडा अगर ऐसा प्रदर्शन करते रहे तो बड़ी बात नहीं होगी कि वे इस खिताब को अपने नाम करके ही घर लौटें।