BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

0
467
BCCI will implement the rule of impact player in domestic cricket, will be used in IPL next year too

नई दिल्ली। BCCI: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा प्रयोग होने जा रहा है। इसकी शुरूआत का श्रेय जाता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को। जो 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में एक नया नियम ’’इंपैक्ट प्लेयर नियम’’ (Impact Player) लागू करने जा रहा है। इस नियम के अनुसार, टीमें मैच के दौरान भी अपनी प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी को बदल सकती है। टीमें और खिलाड़ी इस नियम में ढल सकें, इसलिए बोर्ड इसे पहले राज्य क्रिकेट में लागू करेगा। मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद अगले सत्र से इन नियम को IPL में भी लागू किया जा सकता है।

Paralympics 2024: भारतीय एथलीट फातिमा ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालिफाई

BCCI ने इस संबंध में सभी राज्य संघों को सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार, ’’टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह जरूरी है कि नए नियमों पर विचार किया जाए। नियम इस प्रकार के होने चाहिएं जो न केवल हमारे दर्शकों के लिए, बल्कि भाग लेने वाली टीमों के लिए भी अधिक आकर्षक और दिलचस्प हों।’’

क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम

बीसीसीआई के अनुसार, ’’मैच के दौरान टीम ’इंपैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत एक खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में ले सकेगी। यह इस खेल में एक नया सामरिक और रणनीतिक आयाम जोड़ेगा।’’ सर्कुलर के अनुसार, ’’टीमों को टॉस के समय अपनी अंतिम एकादश को देखना होगा और उसी समय चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। टीम की सूची में मौजूद इन चार सब्स्टीटयूट खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Youth World Chess Championship में भारत के प्रणव और इलमपर्थी बने चौंपियन

नियम नहीं होगा अनिवार्य

’’इंपैक्ट प्लेयर नियम’’ का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं होगा और यह टीमों पर निर्भर करेगा कि वह इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किसी भी समय पारी के 14वें ओवर पूरा होने से पहले करना होगा। कप्तान, मुख्य कोच और टीम मैनेजर को मैदानी अंपायर या चौथे अंपायर को इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करने के लिए सूचित करना होगा। BCCI ने सर्कुलर में कहा, ’’इंपैक्ट प्लेयर जिस खिलाड़ी के बदले मैदान पर उतरेगा वो शेष मुकाबले में हिस्सा नहीं पाएगा तथा उसे सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर भी मैदान में उतरने की इजाजत नहीं होगी।’’

24 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, Hockey खिलाड़ी ललित होंगे डिप्टी एसपी, योगी सरकार का फैसला

चोटिल खिलाड़ी भी नहीं आ सकेगा मैदान पर वापस

BCCI सूत्रों के अनुसार, ’’अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और टीम ने उसे बदलने के लिए इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया है तो वो भी शेष मैच का हिस्सा नहीं रह पाएगा। अन्यथा इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल उस ओवर की समाप्ति पर करना होगा। बल्लेबाजी टीम के लिए इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल विकेट गिरने या इनिंग्स ब्रेक के दौरान करना होगा। टीम को इस संबंध में चौथे अंपायर को सूचित करना होगा।’’ सर्कुलर में कहा, ’’मैच में इंपैक्ट प्लेयर लेने के बाद वो खिलाड़ी बल्लेबाजी और पूरे चार ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है। किसी भी परिस्थिति में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here