Chennai Open 2022: कर्मन और रुतुजा हारीं, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

0
444
Chennai Open 2022 Karman kaur Thandi - Rutuja bhosale loss, Indian challenge ends in tournament
Advertisement

चेन्नई। Chennai Open 2022 टेनिस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। गुरुवार को महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में कर्मन कौर थांडी और रुतुजा भोसले की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और ब्राजील की लुइसा स्टेफनी ने एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-3 के अंतर से शिकस्त दी।

भारतीय जोड़ी ने Chennai Open 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रार्थना थोंबारे और जेसी रोम्पीज के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी लय हासिल नहीं कर सकी। पहले सेट के शुरूआती गेम में उन्होंने कुछ अंक जुटाने में सफलता हासिल की लेकिन गेम एक भी नहीं जीत सकीं। स्टेफनी Tokyo Olympics 2020 की युगल कांस्य पदक विजेता जोड़ी का हिस्सा थीं। जबकि, डाब्रोवस्की दो बार की मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। लिहाजा दोनों ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही मैच में प्रदर्शन किया और थांडी-भोसले की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

Roger Federer: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान

दूसरे सेट में कुछ बेहतर प्रदर्शन

पहले सेट में 6-0 से एक तरफा हार के बाद कर्मन कौर थांडी और रुतुजा भोसले ने दूसरे सेट में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया। इस सेट के दूसरे गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए मुकाबले में अपना खाता खोला। इसके बाद तीसरे गेम में कनाडाई-ब्राजीलियाई खिलाड़ी की जोड़ी की सर्विस को ब्रेक करने के बाद बढ़त हासिल की। हालांकि भारतीय जोड़ी की यह बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं सकी। शीर्ष वरीय जोड़ी ने इसके बाद भारतीय जोड़ी की लगातार सर्विस ब्रेक की और सेट को 6-3 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट ने दिलाया भारत को ब्रॉन्ज मैडल

भारत की चुनौती समाप्त

कर्मन-भोसले की हार के साथ ही Chennai Open 2022 में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। डबल्स में अंकिता रैना, डच जोड़ीदार रोजली वैन डेर होक के साथ, और रिया भाटिया और शर्मदा बालू की ऑल इंडियन जोड़ी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा सिंगल्स में भारत की ओर से सिर्फ अंकिता रैना और कर्मन कौर थांडी ही प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं। रैना जर्मनी की तात्जाना मारिया से शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं। वहीं, थांडी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन विंबलडन 2014 की फाइनलिस्ट कनाडा की यूजिनी बुकार्ड से हारकर वह भी प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here