Chennai Open 2022 के पहले ही राउंड में हारीं भारत की टॉप सीड अंकिता रैना

0
328
India's top seed Ankita Raina early exit in WTA Chennai Open 2022 Tennis Tournament
Advertisement

चेन्नई। Chennai Open 2022: भारत की टॉप सीड महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना Chennai Open 2022 से बाहर हो गई हैं। अंकिता को चेन्न्ई ओपन 2022 टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जर्मनी की चौथी वरीयता प्राप्त तात्जाना मारिया ने शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। विंबलडन 2022 की सेमीफाइनलिस्ट तात्जाना मारिया ने अंकिता रैना को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से हराया।

Chennai Open 2022 में अपने खिताबी अभियान की शुरूआत करते हुए तात्जाना मारिया मुकाबले की शुरूआत से ही अंकिता पर हावी रहीं। वर्ल्ड रैंकिंग में 84वें स्थान पर काबिज जर्मन खिलाड़ी ने अपने शानदार टॉपस्पिन और स्लाइस की बदौलत अंकिता को इस सेट में कोई मौका नहीं दिया। हालांकि अंकिता ने अच्छे अंक बटोरे लेकिन वो ना तो खुद की सर्विस बचा सकीें और ना ही ब्रेक प्वाइंट अर्जित कर सकीं। यही कारण रहा कि पहले सेट को तात्जाना ने 6-0 के अंतर से जीता।

दूसरे सेट में भी अंकिता ने तात्जाना को अच्छी टक्कर दी और लगातार अंक बटोरे लेकिन यहां भी कहानी पहले सेट की तरह ही रही। अंकिता और तात्जाना के बीच अच्छी रैलियां देखने को मिलीं और इन रैलियों के बाद गेम तात्जाना के खाते में जाते गए। हालांकि दूसरे सेट में अंकिता ने एक गेम जरूर जीता लेकिन इसके बाद तात्जाना ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। तात्जाना ने दूसरा सेट भी 6-1 से जीतकर मैच 6-0, 6-1 से अपने नाम कर अंकिता को Chennai Open 2022 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Chennai Open 2022: भारत की कर्मन कौर ने किया उलटफेर, अब विंबलडन फाइनलिस्ट से मुकाबला

अब डबल्स में उतरेंगी अंकिता

एकल मुकाबलों से बाहर हो चुकीं अंकिता रैना अब Chennai Open 2022 के महिला युगल मुकाबलों में उतरेंगी। डबल्स में अंकिता रैना डच खिलाड़ी रोजली वान डेर होक के साथ जोड़ी बनाएंगी और शुरुआती मुकाबले में अनास्तासिया गासानोवा और ओक्साना सेलेखमेतेवा की रूसी टेनिस फेडरेशन की जोड़ी से प्रतिस्पर्धा करेंगी।

World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट हारीं, अब रेपचेज राउंड में ब्रॉन्ज की होड़ में

मेंस डबल्स में अमृतराज हारे

इससे पहले, दिन के मुकाबले में पहले राउंड में अनास्तासिया-गासानोवा ने अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिसन रिस्के-अमृतराज को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। सोमवार को भारत की नंबर 2 पर काबिज टेनिस खिलाड़ी कर्मन कौर थांडी ने फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त क्लो पेक्वेट पर जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए कर्मन कौर थांडी कनाडा की 2014 विंबलडन फाइनलिस्ट यूजिनी बुकार्ड को कड़ी टक्कर देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here