नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। अधिकांश खिलाड़ियों का चुना जाना पहले से तय था लेकिन दो खिलाड़ियों का नाम टीम में नहीं होना अब चर्चाओं में हैं। एक खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी, जो पहले नेशनल टीम और फिर IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही टीम से बाहर हैं। दूसरे हैं संजू सैमसन, जिन्हें भी टीम इंडिया को लेकर लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है। अब T20 World Cup 2022 के लिए टीम के ऐलान के साथ ही दोनों खिलाड़ी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं और फैंस इसे लेकर BCCI पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
One title 🏆
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
फैंस इस बात से नाराज हैं कि एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने लगभग उसी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भी चुना है। हालंकि गेंदबाजी को लेकर राहत की खबर है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
यहां भी तुम लोग वही खेल, खेल रहे मोहम्मद शमी जैसा प्लेयर तुमने नही लिया क्या करोगे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल तक नही जा रहे लिख लो ये टीम सिलेक्शन किया किसने है#Teamindia
— Khizar Khan (@khizarkhan126) September 12, 2022
Samson should be in place of pant
Dhawan in place of Rahul
Umran in place of arshdeep
Not satisfied with the squad.
Arshdeep and Rahul worst player of Asia Cup.— Gaurav Sharma (@GauravS89069702) September 12, 2022
राहुल-पंत के चयन पर भड़का फैंस का गुस्सा
हाल ही में यूएई में आयोजित Asia Cup 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसको लेकर टीम इंडिया के फैन्स गुस्से में हैं। वहीं, कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार के चुने जाने का भी विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि इनकी जगह मोहम्मद शमी और संजू सैमसन को T20 World Cup 2022 स्क्वॉड में चुना जाना चाहिए था।
So many spinners in Australian conditions……where is Samson, Shardul, Siraj…Why is Shami in stand by…why KL Rahul is in squad.. why not Dhawan or Gill…u played them in Ireland Zimbabwe & W.I..they did phenomenal there..Ridiculous…Same team that played badly in Asia Cup
— Ashutosh.N🇮🇳 (@Ashutosh4877) September 12, 2022
ट्विटर पर ट्रैंड हुए शमी-सैमसन
टीम के एलान के बाद शमी और सैमसन तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में दर्शकों के चहेते रहे थे। इन दोनों ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम योगदान दिया था। शमी आईपीएल चौंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम का हिस्सा थे, जबकि सैमसन रनर अप राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान थे। शमी को स्टैंडबाय के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ले जाया जा रहा है, लेकिन वह किसी के चोटिल होने पर ही 15 सदस्यीय टीम में जगह बना सकेंगे। वहीं सैमसन इसमें भी शामिल नहीं हैं।
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह की वापसी
सैमसन को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी जगह नहीं
भारतीय टीम T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इसके लिए शमी को तो टीम में शामिल किया गया है, लेकिन सैमसन कहीं नहीं हैं। 20 सितंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी