ICC ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना

0
376
Asia Cup 2022 AFG vs PAK ICC imposed heavy penalty on players of Pakistan and Afghanistan
Advertisement

दुबई। ICC: कहते हैं नकल में भी अक्ल की जरूरत होती है, अगर ऐसा नहीं हो तो फिर नुकसान तय है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की देखा-देखी अफगानिस्तान के फरीद अहमद और पाकिस्तान के आसिफ अली ने भी मैदान पर आक्रामकता का इजहार किया लेकिन इससे नाराज ICC ने अब दोनों खिलाड़ियों पर भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया है।

Asia Cup 2022: सुपर 4 के आखिरी मैच में श्रीलंका ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 5 विकेट से पीटा

दरअसल, मैदान पर विराट कोहली को बेहद आक्रामक खिलाड़ी माना जाता है। एशिया के अधिकांश खिलाड़ी विराट के इस रवैये के प्रशंसक हैं और इसे अपनाने को आतुर भी रहते हैं। अब विराट तो इस मामले में सतर्क हैं और उन्हें मालुम है कि कब क्या करना है और किस कदर मैदान पर आक्रामक दिखना है। लेकिन युवा खिलाड़ी इस मामले में नौसिखिए साबित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ Asia Cup 2022 में अफगानिस्तान के फरीद अहमद और पाकिस्तान के आसिफ अली के साथ

IOC ने भारतीय ओलंपिक संघ पर दी बैन की चेतावनी, कहा-दिसंबर तक करवाओ चुनाव

विकेट गिरा तो भिड़ गए दोनों

दरअसल, Asia Cup 2022 में सुपर 4 का मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा था। आखिरी 10 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। टीम के आठ विकेट गिर चुके थे और पाकिस्तान को जीत दिलाने की पूरी आसिफ अली पर थी। उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इस पर अफगान गेंदबाज फरीद ने उनके पास जाकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। इससे नाराज आसिफ फरीद से भिड़ गए और उन्होंने फरीद को धक्का देकर खुद से दूर किया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

T20 World Cup: टीम इंडिया की घोषणा शीघ्र, ये खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

ICC ने मैच फीस का 25 फीसदी लगाया जुर्माना

इस मामले पर ICC ने अंपायर्स से रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई की गई है। आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ’’आसिफ ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.6 का उल्लंघन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे का उपयोग करने, से संबंधित है, जबकि फरीद को अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लंघन करते पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।’’ दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here