Asia Cup 2022: अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 1 विकेट से हराया, भारत भी टूर्नामेंट से बाहर

0
3636
Asia Cup 2022 AFG vs PAK match Result Pakistan defeat Afghanistan, enters in final
Advertisement

शारजाह। Asia Cup 2022 सुपर 4 में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान की इस जीत के बाद अफगानिस्तान के साथ ही भारत की भी एशिया कप से विदाई हो गई है। अब कल होने वाला भारत बनाम अफगानिस्तान मैच एक औपचारिकता मात्र रह गया है। पाकिस्तान की टीम अब Asia Cup 2022 के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। जिसने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में भारत को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

US Open को मिलेगा नया चैंपियन, क्वार्टर फाइनल से पहले ही हारे पूर्व ग्रैंडस्लैम विजेता

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 130 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। एक समय पाकिस्तान 15 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के 9 विकेट गिरा दिए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन बनाने थे और उसके पास महज एक विकेट शेष था। लेकिन आखिरी ओवर की पहली दोनों गेंदों पर नसीम शाह ने 2 छक्के लगाकर पाक की तयशुदा हार को जीत में बदल दिया।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब

Asia Cup 2022 सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए यह लक्ष्य आसान माना जा रहा था। लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान को पहला झटका फजहलहक फारूकी ने कप्तान बाबल आजम को पगबाधा आउट कर दिया। बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अगले ही ओवर में फखर जमान अनावश्यक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर यह विकेट गिरा। पावर प्ले में दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की रन गति भी काफी धीमी हो गई। पाकिस्तान पावर प्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान ने दिया 130 रनों का लक्ष्य

Asia Cup 2022 सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट दिया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। शारजाह के मैदान पर यह अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर है। अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक 35 रनों की पारी इब्राहिम जादरान ने खेली। इसके अलावा राशिद खान ने नाबाद 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 10 रनों का योगदान किया। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट गया।

रिकॉर्ड बुक में पाकिस्तान भारी

अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो इस मामले में पाकिस्तान आगे हैं। बीते 9 सालों में दोनों देशों के बीच सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। एशिया कप 2022 सुपर 4 के मुकाबले में भी अफगानिस्तान की तुलना में पाकिस्तान को फेवरेट माना जा रहा है।

CWG 2022 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैडलिस्ट पर बरसा पैसा, BAI ने किया ऐलान

Asia Cup 2022: ये है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनात, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजहलहक फारूकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here