US Open को मिलेगा नया चैंपियन, क्वार्टर फाइनल से पहले ही हारे पूर्व ग्रैंडस्लैम विजेता

0
307
US Open to get new champion, former Grand Slam winner lost before quarter finals
Advertisement

नई दिल्ली। US Open को इस साल नया चैंपियन मिलने वाला है। महिला और पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कुल 16 खिलाड़ियों में से 15 ने आज तक कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। सिर्फ महिला वर्ग में इगा स्वियातेक ही US Open क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जो पूर्व में दो बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुकी हैं। इगा ने वर्ष 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन (French Open) का खिताब जीता था लेकिन उन्होंने भी यूएस ओपन एक बार भी नहीं जीता है। ऐसे में इस बार यूएस ओपन में इतिहास रचना तय है।

Hockey: प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में हरमनप्रीत, श्रीजेश-सविता पूनिया भी नॉमिनेट

टेनिस के तमाम दिग्गज क्वार्टर फाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 24 वर्षीय फ्रांसिस टाइफो ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) को US Open 2022 से बाहर कर दिया। नडाल की हार के साथ ही इस बार यूएस ओपन में पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में नया चैंपियन मिलना तय हो गया है।

ICC Women’s Player of the Month Award के लिए जेमिमा रोड्रिग्स नामित

सिएरा लिओन से अमेरिका आया टाइफो का परिवार

फ्रांसिस टाइफो के माता-पिता पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन से 1990 में अमेरिका आ गए थे। फ्रांसिस और उनके जुड़वा भाई फ्रैंकलिन का जन्म 1998 में हुआ था। उनके माता-पिता ने बड़े ही संघर्षों में उनका पालन-पोषण किया और टेनिस की प्रारंभिक तालीम दी। उनकी मां अल्फिना बच्चें की अच्छी परवरिश के लिए दो-दो नौकरी करती थीं। अब फ्रांसिस टाइफो यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले अमेरिका के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

समाप्त हो रहा दिग्गजों का दौर

US Open के हालिया परिणामों को देखकर लग रहा है कि पिछले करीब 25 सालों से वर्ल्ड टेनिस पर राज कर रही तिकड़ी का समय समाप्त होना शुरू हो गया है। नडाल यूएस ओपन 2022 से हारकर बाहर हो गए हैं। जबकि 21 ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। जबकि 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर आखिरी बार पिछले वर्ष विंबलडन में खेले थे और उसके बाद से लगातार घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

CWG 2022 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैडलिस्ट पर बरसा पैसा, BAI ने किया ऐलान

US Open 2022 क्वार्टर-फाइनल लाइनअप

पुरुष वर्ग
माटेओ बैरेतिनी बनाम कैस्पर रूड
निक किर्गियोस बनाम करेन खचानोव
कार्लोस अल्कारेज बनाम यानिक सिनर
फ्रांसिस टाइफो बनाम आंद्रे रूबलेव

महिला वर्ग
ओंस जेबुअर बनाम अजला तोमजानोविच
कोको गॉफ बनाम कैरोलिन गार्सिया
कैरोलिना प्लिस्कोवा बनाम आर्यना सबालेंका
इगा स्वियातेक बनाम जेसिका पेगुला

22 साल में पहली बार टॉप 2 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर

US Open 2022 में उलटफेर का दौर पहले राउंड से ही शुरू हो गया था। नडाल से पहले टॉप सीड दानिल मेदवेदेव भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें निक किर्गियोस ने शिकस्त दी। यही कारण है कि पिछले 22 साल के बाद यूएस ओपन में यह पहला मौका होगा, जब रैंकिंग में टॉप 2 खिलाड़ियों में से कोई भी क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा है। वर्ष 2000 में नंबर एक आंद्रे आगासी दूसरे दौर में और दूसरे नंबर के गुस्तावो कुएर्टन पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here