Asia Cup 2022: सुपर 4 चरण में ये रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के विलेन

0
5274
Asia Cup 2022 key factor of India's defeat against Pakistan in Super 4 stage
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 सुपर 4 के मैच में देर रात पाकिस्तान ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। अब एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज। रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली, वहीं नवाज ने 20 गेंदों में धुंआधार 42 रन बनाकर मैच का नक्शा ही बदल दिया। अब सवाल यह उठता है कि अच्छा स्कोर बनाने के बाद भी भारत यह मैच क्यों हारा।

तो आइए उन कारणों की चर्चा करते हैं, जो इस मैच में भारत की हार के कारण बने।

शानदार शुरूआत के बाद लगातार गिरे विकेट

भारत को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर 5 ओवर्स में भारत के खाते में 54 रन जोड़ दिए थे। यहीं पर रोहित शर्मा आउट हुए। बस इसी के बाद से भारत बड़ी साझेदारी को तरसता रहा। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या रन नहीं बना पाए। विराट एक छोर पर खड़े रहे लेकिन उन पर यह दबाव रहा कि पूरे 20 ओवर खेलने हैं। इस कारण वो भी उस अंदाज में नहीं खेल पाए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अगर विराट के साथ किसी ने बड़ी साझेदारी की होती तो भारत का स्कोर आसानी से 200 के पार होता। यही कारण रहा कि Asia Cup 2022 के इस मुकाबले में बेहतर शुरूआत के बाद भी पिच के मिजाज के हिसाब से करीब 20 रन पीछे रह गया।

Asia Cup 2022: गेंदबाजों ने लुटाई भारत की नैया, पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया

दीपक के उपयोग में चूक गए रोहित

Asia Cup 2022 के इस मुकाबले में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल था। हार्दिक पांड्या महंगे साबित हो रहे थे। इसके बाद भी रोहित शर्मा ने उन्हें हटाकर दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करवाई। जबकि दीपक के रूप में विकल्प मौजूद था। इस कारण पाकिस्तान पर दबाव नहीं बन पाया और बल्लेबाज मनचाहे तरीके से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते रहे। भारत ने बीच के ओवरों में चार विकेट खोकर 73 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया और 91 रन बना दिए। यही रन हार-जीत का अंतर साबित हुए।

IPL 2023 में भी धोनी ही होंगे Chennai Super Kings के कप्तान

अर्शदीप का कैच छोड़ना पड़ा भारी

पाकिस्तान को आखिरी 3 ओवर्स में 34 रन बनाने थे। रवि बिश्नोई के 18वें ओवर में अर्शदीप ने आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया। यह कैच भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना। आसिफ ने अगली 8 गेंदों में दो छक्कों सहित 16 रन ठोक दिए और मैच को पाकिस्तान की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके अलावा भुवनेश्वर के 19वें ओवर में कुल 19 रन बने, बस यहीं से भारत की हार तय हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here