Ravindra Jadeja टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर, घुटने की चोट की कराएंगे सर्जरी

0
310
Ravindra Jadeja out of T20 World Cup too, will undergo surgery for knee injury
Advertisement

नई दिल्ली। Ravindra Jadeja: चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हुए भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। इस साल खिताब जीतने की दावेदारी कर रही टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है। न्यूज एजेंसी के अनुसार Ravindra Jadeja की घुटने की चोट गंभीर है और उन्हें इसके ईलाज के लिए सर्जरी करवानी होगी। जिसके बाद उन्हें रिकवर करने में दो से तीन महीने का समय लगेगा। लिहाजा उनका T20 World Cup 2022 में भी खेलना संभव नहीं है। Asia Cup 2022 से वो पहले ही बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।

जडेजा दिख रहे थे शानदार फार्म में

एशिया कप में Ravindra Jadeja शानदार लय में थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 11 रन दिए थे और बल्ले के साथ 29 गेंद में 35 रन की अहम पारी खेली थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था और जीत की दहलीज पर ले गए थे। इस मैच में उन्होंने एक अहम कैच भी पकड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए थे और एक विकेट लिया था। इसके अलावा उन्होंने एक शानदार रन आउट भी किया था।

AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने अकेले दम पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

2022 में 50 से ज्यादा की औसत से रन

2022 में Ravindra Jadeja कमाल के फॉर्म में हैं। इस साल उन्होंने टी-20 9 मैच खेले हैं और 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.54 का रहा है। वहीं, गेंद से जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं।

Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here